Gurugram Crime News: गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर 4 चौक के पास गोली चलाने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गाड़ी पार्किंग को लेकर हुई कहासुनी के बीच आरोपी ने गाड़ी चालक पर गोली चला दी. गनिमत यह रही कि गोली गाड़ी में जा लगी और गाड़ी चालक जतिन चुटानी इसमें बाल-बाल बच गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाड़ी हटाने को लोकर हुई बहस में चलाई गोली
गाड़ी में गोली लगने के बाद जतिन मौके से भाग गया, जिसके बाद आरोपी अभिषेक और उसके अन्य साथी जतिन के पीछे काफी देर तक भागते रहे. इस पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद अभिषेक अपने अन्य साथियों के साथ वहां से फरार हो गया, लेकिन पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई. जतिन ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसकी गाड़ी बाहर खड़ी हुई थी. इस दौरान अभिषेक की गाड़ी पीछे से आई और उसे गाड़ी हटाने के लिए बोला. उसने कहा मैं पानी लेकर आता हूं, थोड़ी देर में गाड़ी हटा दूंगा. इसी दौरान दोनों के बीच काफी देर तक बहस हुई. अभिषेक ने जतिन को गोली मारने की धमकी दी और इसके बाद ही अभिषेक ने जतिन पर गोली चला दी. गोली गाड़ी में जा लगी, जिससे जतिन बच निकला.


ये भी पढ़ें: Gurugram Accident: सोहना-गुरुग्राम मार्ग पर तेज रफ्तार कार का कहर, दो छात्रों की मौत


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी अभिषेक गौड़
फिलहाल पुलिस ने आरोपी अभिषेक गौड़ को गिरफ्तार कर लिया है. अभिषेक के पास लाइसेंसी रिवाल्वर है और गौ रक्षक के तौर पर गुरुग्राम में वह काम भी करता है. यही नहीं बजरंग दल से भी जुड़ा हुआ है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. अगर जरूरत पड़ी तो अभिषेक का लाइसेंस भी इस मामले में रद्द किया जा सकता है.


Input: Devender Bhardwaj