देवेंद्र भारद्वाज/गुरुग्राम: गुरुग्राम के सेक्टर 69 में खुले में नमाज पढ़ने को एक बार फिर विवाद सामने आया है. खुले में नमाज पढ़ रहे लोगों का विरोध हिंदू संगठन की तरफ से किया गया. वहीं पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शांतिपूर्ण तरीके से दोनों ही पक्षों को समझाया और नमाज पढ़ रहे लोगों को मौके से हटाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: 26 दिसंबर से हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, सुरक्षा को लेकर अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने की बैठक


हिंदू संगठनों का विरोध है कि प्रशासन ने जब खुले में नमाज पढ़ने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है तो उसके बावजूद सेक्टर 69 में पिछले काफी समय से यह लोग खुले में नमाज पढ़ रहे हैं. इसी बात को लेकर हिंदू संगठन के सदस्यों की तरफ से यहां विरोध किया गया.


फिलहाल पुलिस ने नमाज पढ़ रहे लोगों को हिदायत दी है कि आगे से वह खुले में इस तरह से नमाज न पड़ें. वही हिंदू संगठन की तरफ से साफ कर दिया गया है कि यदि फिर से यहां नमाज पढ़ी गई तो बड़े स्तर पर विरोध किया जाएगा.