Gurugram Breaking: कैंटर ने एक परिवार के 9 लोगों को रौंद डाला, तीन मासूम समेत 4 की मौत
Gurugram News: झाड़सा फ्लाईओवर पर टायर पंचर होने के बाद चालक ने कार सड़क किनारे रोक दी. पूरा परिवार गाड़ी से उतर गया, लेकिन इसी दौरान एक तेज रफ्तार कैंटर आया और पूरे परिवार को रौंदते हुए कई मीटर तक घसीटते हुए ले गया.
गुरुग्राम: साइबर सिटी में एक भयानक हादसा हो गया. दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे स्थित झाड़सा फ्लाईओवर पर कैंटर ने एक परिवार के 9 सदस्यों को रौंद डाला. हादसे में 3 बच्चों समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गई. पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिसमें से कुछ लोग वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. सेक्टर 40 थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.
दरअसल एक परिवार गाजियाबाद से भिवाड़ी जा रहा था. रात करीब 12:30 बजे जब उनकी सेंट्रो कार झाड़सा फ्लाईओवर पर पहुंची तभी एक टायर पंचर हो गया. बताया गया है कि इसके बाद गाड़ी चला रहे शख्स ने साइड में कार रोक दी. पूरा परिवार गाड़ी से उतर गया, लेकिन इसी दौरान एक तेज रफ्तार कैंटर आया और पूरे परिवार को रौंदते हुए कई मीटर तक घसीटते हुए ले गया.
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि हादसे के बाद घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 3 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई. 5 लोगों का अभी इलाज चल रहा है. हादसे में 9 महीने, 6 महीने, 2 साल के बच्चे और एक 26 वर्षीय युवती की मौत हो गई. पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. चालक की पहचान कर ली गई है. जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.