Gurugram News: पे-स्केल बढ़ाने को लेकर प्रदेशभर के क्लर्क गए हड़ताल पर, नहीं हो रहा तहसीलों में काम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1768399

Gurugram News: पे-स्केल बढ़ाने को लेकर प्रदेशभर के क्लर्क गए हड़ताल पर, नहीं हो रहा तहसीलों में काम

Gurugram News: पे-स्केल बढ़ाने के लिए हरियाणा के सरकारी विभाग के क्लर्क हड़ताल पर चले गए हैं. वहीं इससे तहसीलों और आरटीए में काफी प्रभाव पड़ रहा है.

 

Gurugram News: पे-स्केल बढ़ाने को लेकर प्रदेशभर के क्लर्क गए हड़ताल पर, नहीं हो रहा तहसीलों में काम

Gurugram News: प्रदेश भर में सरकारी विभाग के क्लर्क हड़ताल पर हैं. गुरुग्राम में भी लघु सचिवालय के बाहर तमाम सरकारी विभाग के क्लर्क धरने पर बैठे हैं और मांग कर रहे हैं कि बेसिक ग्रेड पे में बढ़ोतरी की जाए.

ये भी पढ़ें: Dengue Home Remedy: अगर डेंगू बुखार से हैं परेशान तो घर की रसोई में छिपे हैं ये उपाय

सरकार के खिलाफ नारे लगाती हुई यह तस्वीरें गुरुग्राम के लघु सचिवालय की बाहर की है, जहां पर सरकारी विभाग के तमाम क्लर्क हड़ताल पर हैं. हड़ताल के कारण जहां एक और सरकारी काम प्रभावित हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने यह साफ कर दिया है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक यह हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगी.

दरअसल बीते काफी समय से सरकारी क्लर्क बेसिक ग्रेड पे में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जो बेसिक ग्रेड पर क्लर्क को 19 हजार रुपये दी जा रही है. उसको बढ़ाकर 34 हजार 4 सौ किया जाए. वहीं इस हड़ताल का प्रभाव सबसे ज्यादा तहसील और आरटीए ऑफिस पर पड़ रहा है, जहां पर पूरी तरह से काम प्रभावित हो रहा है. 

अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण जहा एक और सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा है तो वही दूसरी और कर्मचारी सरकार के साथ अब आर पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि क्या सरकार हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों की मांग को मानेगी या फिर यह हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगी.

छापेमारी बंद करे सरकार

वहीं पानीपत में आरएमपी डॉक्टरों ने विधायक से की मुलाकात शहर भर में अलग-अलग कॉलोनियों में क्लीनिक चला रहे गैर मान्यता प्राप्त चिकित्सकों ने पानीपत ग्रामीण से विधायक महिपाल ढांडा से मुलाकात कर एक मांग पत्र उन्हें सौंपा है. सामाजिक चिकित्सक महासंघ हरियाणा के बैनर तले एकत्रित हुए चिकित्सकों द्वारा मांग की गई है कि वह पिछले काफी वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. इसलिए उन्हें रजिस्ट्रेशन कर मान्यता दी जाए.

Input: Devender Bhardwaj