Dengue Home Remedy: अगर डेंगू बुखार से हैं परेशान तो घर की रसोई में छिपे हैं ये उपाय
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1768071

Dengue Home Remedy: अगर डेंगू बुखार से हैं परेशान तो घर की रसोई में छिपे हैं ये उपाय

Dengue Home Remedy: डेंगू बुखार एक ऐसा बुखार है जो तेजी के साथ फैलता है. अगर वक्त रहते इसका उपचार नहीं किया जाए तो ये रोगी की जान भी ले सकता है. तो चलिए जानते हैं कि कैसे डेंगू बुखार का घर में आसानी से इलाज किया जा सकता है.

Dengue Home Remedy: अगर डेंगू बुखार से हैं परेशान तो घर की रसोई में छिपे हैं ये उपाय

Dengue Home Remedy: डेंगू बुखार एक ऐसा बुखार है जो तेजी के साथ फैलता है. देशभर में बारिश का दौर शुरू हो गया है. इसी के साथ लोगों में डेंगू के लक्षण धीरे-धीरे देखने को मिलेंगे. डेंगू बुखार बीमार व्यक्ति के शरीर को काफी नुकसान पहुंचाता है और मच्छरों से फैलने वाला ये बुखार, डेंगू वायरस की वजह से होता है, जो काफी घातक साबित होता है. इस बुखार को कुछ लोग हड्डी तोड़ बुखार के नाम से जानते हैं. कई बार इस वायरस से लोगों की जान भी चली जाती है. तो चलिए जानते हैं कि कैसे डेंगू बुखार का घर में आसानी से इलाज किया जा सकता है.

ऐसे करें डेंगू की रोकथाम

यह तो आप सभी लोग जानते हैं कि डेंगू एक मच्छर के काटने से फैलता है. अगर वक्त रहते इसकी रोकथाम न की जाए तो ये व्यक्ति की जान भी ले सकता है. इसका रोकथाम और उपचार हम तभी कर सकते हैं जब हम मच्छरों के पैदा होने को रोक सकें.

- दिन के वक्त पूरे बांह की शर्ट या टी-शर्ट पहने

- मच्छरों से बचने के लिए Odomos का इस्तेमाल करें

- रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें

- घर में शाम के वक्त अगरबत्ती, स्प्रे या फिर मच्छर का कॉइल जला कर रखे

- घर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और घर के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें

ये भी पढ़ेंः Skin Care: त्वचा की देखभाल के लिए ये हैं बेहतरीन उपाय, इन 4 चीजों में छुपा खूबसूरती का खजाना

डेंगू से बचाव के उपाय

- डेंगू के बुखार से राहत पाने के लिए नारियल पानी खूब पिएं

- तुलसी के पत्तों को गर्म पानी में उबाल लें और फिर इस पानी को पिएं

- डेंगू बुखार में मेथी की पत्तियां उबालकर चाय बनाकर पिएं

- पपीते के पत्ते भी काफी असरदार हैं

- तुलसी के पत्तों के साथ काली मिर्च को पानी में उबाल लें और सेवन करें

ये भी पढ़ेंः World Chocolate Day 2023: वर्ल्ड चॉकलेट डे के दिन अपने पार्टनर को भेजें ये खास शायरी, करें रिश्तों की नई शुरुआत

डेंगू के उपचार के घरेलू उपाय

- रोजाना विटामिन-सी से युक्त पदार्थों का सेवन करें

- यह तो आप जानते हैं कि हल्दी एक एंटी बायोटिक औषधि है. इसका रोजाना सेवन से डेंगू से बचा जा सकता है.

- तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल तत्व मौजूद होते हैं जो डेंगू के संक्रमण से बचाव में मदद करता है

- पपीते के पत्ते के रस के सेवन से भी डेंगू से बचा जा सकता है. इसको दिन में 2-3 बार 2-2 चम्मच के सेवन से डेंगू में विशेष राहत मिलती है.

- डेंगू से होने वाली कमज़ोरी और रक्त की कमी को पूरा करने के लिए अनार का सेवन करें

- गिलोय हर तरह की बीमारी का रामबाण इलाज है. कोरोना काल में भी ये काफी असदार साबित हुई थी. इसकी डाली को कूटकर उबाल लें और काढ़ा बना लें. इससे भी डेंगू के बुखार में राहत मिलेगी.

डेंगू में न करें दवाइयों का सेवन

आपको बता दें कि डेंगू के बुखार की वजह से शरीर में दर्द और मसल्स का खिंचाव होने लगता है. अक्सर लोग इससे बचने के लिए दवाइयों का सेवन करते हैं, लेकिन डेंगू बुखार के वक्त दवाइयों के सेवन से हमेशा बचना चाहिए या फिर डॉक्टर की सलह से दवाइयों का सेवन करना चाहिए.