देवेंद्र भारद्वाज/गुरुग्राम: हरियाणा में गुरुग्राम की पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन के साथ ठगी करने की कोशिश की मामला सामने आया है. उनके पास इंटरनेट बैंकिंग सेवाओ को बंद करने का लिंक भेजा गया, जिसमें उनसे नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए पैन कॉर्ड अपडेट करने को कहा गया था. वहीं शक होने पर साइबर थाने में शिकायत दी, जिस पर जांच शुरू हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: HC ने लगाई हरियाणा सिपाही भर्ती पर रोक, अभ्यर्थियों ने उठाए सरकार की नीति पर सवाल


 


गुरुग्राम की पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन के अनुसार इनके सरकारी नंबर पर एक लिंक मैसेज आया था, जो कि बैंक से मिलती-जुलती साइट जैसा था. इस मैसेज में इंटरनेट बैंकिंग सेवाओ को बंद करने का लिंक भेजा गया था. वहीं इसमें नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए पैन कॉर्ड अपडेट करने को कहा गया. वेबसाइट फर्जी निकलने के बाद कमिश्नर ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
 


खबर अपडेट की जा रही है...