Panchkula News: पंचकूला में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इंडियन एक्स सर्विस मूवमेंट द्वारा एक कार्यक्रम आयोजत किया गया. इस कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को याद किया गया. हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मेजर संदीप सांखला वार मेमोरियल पर पुष्प चक्र अर्पित कर कारगिल युद्व के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन धारण किया गया. गुप्ता ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश को हमारे वीर सैनिकों पर गर्व हैं. उनके इस बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैनिकों को किया याद 
उन्होंने कहा कि 26 जुलाई 1999 को भारत के वीर सपूतों ने 18000 फीट की उंचाई पर जिस अदम्य साहस का परिचय दिया और कारगिल की चोटी पर तिरंगा फहराया वह हम सबके लिए प्रेरणादायक है. मैं उन सभी सैनिकों की शहादत को नमन करता हूं. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह उन सभी सैनिकों को भी नमन करते हैं जो देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए गर्मी और सर्दी की परवाह किए बिना देश की सरहदों की रक्षा कर रहें हैं. ताकि हम सब चैन की नींद सो सकें. उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में 527 जवानों ने देश के लिए शहादत दी थी. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति गीतों की सराहना भी की. 


स्कूली बच्चों ने सबको किया भावुक  
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि देशभक्ति के गीत हम सभी में देश के लिए मर मिटने का जज्बा पैदा करते हैं. कर्नल एस कालिया (सेवानिवृत) ने कहा कि इंडियन एक्स सर्विस मूवमेंट द्वारा कारगिल विजय दिवस हर वर्ष पूरे जोश के साथ मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध दुनिया के लिए एक मिसाल है. भारत के सैनिकों ने विपरित परिस्थितियों के बावजूद 19000 फीट की उंचाई पर लड़ाई लड़ी और दुश्मन को मार गिराया. इस युद्ध में हमारे 527 सैनिकों ने शहादत दी. हमें अपने वीर सैनिकों पर गर्व है. इससे पूर्व संत विवेकानंद मिलेनियम स्कूल एचएमटी पिंजौर और दून पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत गाकर सबको भाव विभौर कर दिया. 


ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार हरियाणा में नहीं तिहाड़ जेल में बढ़ा रही गतिविधियां- जेपी दलाल


शहीद मेजर संदीप सांखला के पिता कर्नल जे.एस कंवर (सेवानिवृत) माता मंजू कंवर और अन्य सेवानिवृत अधिकारियों ने लैफटिनेंट जनरल जसवाल, लैफटिनेंट जनरल अवतार सिंह, ब्रिगेडिया कृष्ण पाल, कर्नल एस कालिया, कर्नल बबेरवाल और उनके परिवार के सदस्य, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल नरेश, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर, पाषर्द सोनू बिडला, सुरेश वर्मा, जय कौशिक के अलावा सुदेश बिडला, लीली बावा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.


Input- Divya Rani