National Best Friends Day 2023: अपने दोस्त को भेजें ये खास मैसेज, इन खूबसूरत कोट्स से मनाएं उनका दिन स्पेशल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1729353

National Best Friends Day 2023: अपने दोस्त को भेजें ये खास मैसेज, इन खूबसूरत कोट्स से मनाएं उनका दिन स्पेशल

National Best Friends Day 2023 Wishes: दोस्त को सेलीब्रेट करने का दिन है यानी आज वर्ल्ड बेस्ट फ्रेंड डे है. आज पूरे विश्व में मनाचा जाएगा. तो आज अपने दोस्त को स्पेशल फील कराने के लिए अपने दोसतों को ये खास मैसेज, कोट्स भेंजे. 

 

 

 

National Best Friends Day 2023: अपने दोस्त को भेजें ये खास मैसेज, इन खूबसूरत कोट्स से मनाएं उनका दिन स्पेशल

National Best Friends Day 2023 Quotes: परिवार के बाद व्यक्ति के पास एक दोस्त होता है जो उसे परिवरा की तरह समझता है. दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है जिसकी मिसाले दी जाती है. इसी लिए जिंदगी में एक दोस्त ऐसा जरूर होना चाहिए. आज उसी दोस्त को सेलीब्रेट करने का दिन है यानी आज वर्ल्ड बेस्ट फ्रेंड डे है. आज पूरे विश्व में मनाचा जाएगा. तो आज अपने दोस्त को स्पेशल फील कराने के लिए अपने दोसतों को ये खास मैसेज, कोट्स भेंजे. 

Happy National Best Friend Day 2023 Wishes:

1. ए सुदामा मुझे भी सिखा दें, कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जायेगा फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा.
Best Friend Day 2023

2. चम्मच में चम्मच. चम्मच में जीरा
मेरा दोस्त लाखों में हीरा.
Happy National Best Friend Day

3. कोई तुम्हें चाहे तो बताना, कोई तुम्हारे नजा उठाए तो बताना
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे, हमारी तरह करे तो बताना
Happy National Best Friend Day Dost

ये भी पढ़ें: Poppy Seeds Benefits: गर्मी में खसखस खाने से मिलेंगे कई फायदें, वजन होगा कम और स्किन करेगी ग्लो 

4. दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है, 
गहरी हो तो सबको भाती है, 
दोस्ती वही सच्ची होती है जो जरूरत के वक्त काम आती है.
Happy National Bestfriend day

5. 'यारा तेरी यारी, माना एक बारी
खूब है लगी मुझको तेरी बीमारी,
चल मनाते अपनी अतरंगी यारी 
National BestFriend Day

6. जीवन में अच्छा साथी न हो तो चलेगा, 
लेकिन जिंदगी में एक अच्छा दोस्त जरूर होना चाहिए
Happy National Bestfriend Day

7. दोस्ती में न कोई एटीटयूड, न कोई ईगो होता है.
यह तो वह शुगर फ्री मिठाई है, जो दोस्तों की जिदंगी में मिठास बनाकर है. 
Bestfriend Day 2023 

8. दोस्ती एक अनमोल उपहार है 
जो हमारे जीवन को समृद्ध बनाता है
सभी दोस्तों को Happy Bestfriend Day 2023 

9. मेरे सपोर्ट सिस्टम को, हैप्पी नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे! 
तुम मेरे जीवन में बहुत खुशी और आनंद लाते हैं. 
तुम्हें पाकर जिंदगी में अच्छा हुआ
Happy Bestfriend Day 2023 Buddy 

10. मैं तु्म्हें बताना चाहता हूं कि हमारी दोस्ती 
मेरे लिए सबसे खास है.
यहां कई सालों की हंसी, रोमांच और यादें एक साथ हैं.
Happy Bestfriend Day 2023 Yaara