अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के गृह क्षेत्र में सरकारी अधिकारियों का लाल-नीली बत्तियों से मोह भंग होता नहीं दिख रहा. वे सरकारी गाड़ियों पर सरेआम बत्तियां लगाकर कार्यक्रमों में पहुंच रहे हैं. कानून की धज्जियां सरेआम उड़ाई जा रही हैं. अंबाला में यह मुद्दा कष्ट निवारण समिति की अध्यक्षता करने पहुंचे सहकारिता मंत्री बनवारी लाल के समक्ष उठाया गया तो उन्होंने डीसी को तुरंत आदेश दिए और कार्रवाई की बात कही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने VIP कल्चर को खत्म करते हुए गाड़ियों पर लाल नीली बत्तियों को बैन कर दिया था. लाल-नीली बत्तियां सिर्फ आपातकालीन वाहनों पर ही इस्तेमाल करने की इजाजत है, लेकिन अंबाला में सरकारी अधिकारियों का लाल नीली बत्तियों से मोह भंग नहीं हो रहा.



अंबाला में ज्यादातर अधिकारियों ने सरकारी गाड़ियों पर लाल-नीली बत्तियां लगाई हुई हैं. डीसी अंबाला को छोड़ दें तो बहुत से ऐसे अधिकारी हैं, जो इस कानून का सरेआम उलंघ्न कर रहे हैं. यह मुद्दा कई बार उठा, लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों ने अपनी गाड़ियों से बत्ती नही उतारी. अंबाला जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे सहकारिता मंत्री बनवारी लाल के सामने भी यह मामला उठा. मंत्री की गाड़ी पर तो कोई बत्ती नहीं थी, जबकि सरकारी अधिकारी इस बैठक में बत्ती लगाकर पहुंचे.



इसको लेकर जब सहकारिता मंत्री बनवारी लाल से सवाल किया गया तो उन्होंने इस मामले तुरंत डीसी अंबाला को कार्रवाई के आदेश दिए. सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने डीसी को कार्रवाई करने और इस पर नजर रखने के आदेश तो दिए हैं, लेकिन देखना यह होगा कि बत्ती पसंद इन अधिकारियों पर इसका कितना असर होता है.