Haryana News: तिरंगा फहराने की लिस्ट में अनिल विज का नाम नहीं, विज बोले- खत्म किया जाएगा इंस्पेक्टर राज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2384109

Haryana News: तिरंगा फहराने की लिस्ट में अनिल विज का नाम नहीं, विज बोले- खत्म किया जाएगा इंस्पेक्टर राज

हरियाणा के अलग-अलग ध्वजारोहण की आई लिस्ट में हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल का नाम नहीं है. जबकि सभी विधायकों व चेयरमैन की जिम्मेदारी लगाई गई है. इस पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि उन्हें पार्टी ने कहा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.

Haryana News: तिरंगा फहराने की लिस्ट में अनिल विज का नाम नहीं, विज बोले- खत्म किया जाएगा इंस्पेक्टर राज

Haryana News: हरियाणा के अलग-अलग ध्वजारोहण की आई लिस्ट में हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल का नाम नहीं है. जबकि सभी विधायकों व चेयरमैन की जिम्मेदारी लगाई गई है. इस पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि उन्हें पार्टी ने कहा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. वही तिरंगा यात्रा पर भी विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी साथ ही हिड्नबर्ड मामले को लेकर सियासी घमासान हो रहा है. इसको लेकर विज ने कांग्रेस को खूब लताड़ा. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंस्पेक्टरी राज खत्म करने के ब्यान पर विज ने हुड्डा को आड़े हाथों लिया.

देश गुरुवार को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. सभी मंत्री विधायक कहीं न कहीं तिरंगा फहराएंगे. हरियाणा में भी सभी मंत्री व विधायकों की लिस्ट जारी हो चुकी है, लेकिन उसमे अनिल विज का नाम नहीं है. इसको लेकर खुद अनिल विज का कहना है कि मुझे पार्टी ने कहा था, लेकिन लिस्ट में नाम नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सभी जानते है कि अंबाला छावनी में 40-45 साल से पार्टी की ओर से मैं तिरंगा फहराता हूं, लेकिन जब से वे मंत्री बने तो वे यहां तिरंगा नहीं फहरा सके. अगर इस बार कार्यकर्ताओं ने उनसे आग्रह किया कि आप अब मंत्री तो नहीं है इसलिए इस बार पार्टी के कार्यक्रम में तिरंगा फहराएंगे. तब मैंने उनको हां कर दी. जबकि पार्टी द्वारा उनसे पुछा गया था तब मैंने मना कर दिया था. 

वहीं तिरंगा यात्रा पर विज ने कहा कि सारे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इसका मकसद लोगों में देश भक्ति की भावना जगाना है. उन्होंने कहा कि जिन देश के लोगों में देश भक्ति की भावना कम हो जाती है वो देश बर्बाद हो जाते है और जिस देश के लोगों में ये बरकरार रहती है, वो देश ही उन्नति करता है. इसलिए इसको बरकरार रखने के लिए ये तिरंगा यात्रा हर साल निकली जाती है. 

ये भी पढ़ें: Delhi News: केजरीवाल सरकार में मनीष सिसोदिया की क्या होगी भूमिका? नेता ने दिया जवाब

वहीं हिड्नबर्ड पर देश में सियासी घमासान मचा हुआ है. इसके जवाब पर विज ने कांग्रेस को लताड़ लगाते हुए कहा कि यह कांग्रेस का रचा हुआ खेल है. कांग्रेस कुछ विदेशियों के साथ मिलकर देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाना चाहती है. विज ने कहा कि और भी स्थानों पर देखा गया है कांग्रेस कभी पाकिस्तान की भाषा बोलता है, कभी चायना की भाषा बोलता है. विज ने कहा कि आज पूरे देश में विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जा रहा है. कांग्रेस ने इस देश का विभाजन करवाया धर्म के आधार पर करवाया जबकि वे ये गाते रहे ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, हिंदु मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है सब भाई भाई, पर हिन्दू और मुस्लमान के आधार पर इन्होंने देश का विभाजन करवाया. लगभग दस लाख लोगों का कत्ल करवाया. विज ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि इनके ऊपर दस लाख लोगों के कत्ल का पब्लिक मुकदमा चलना चाहिए. विज ने कहा कि ये बहुत जालिम पार्टी है अपने हित के लिए ये किसी भी हद तक जा सकते है.

वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक ब्यान में कहा है कि कांग्रेस की सरकार आने पर इंस्पेक्टरी राज खत्म किया जाएगा. इस पर हुड्डा को आड़े हाथों लेते हुए अनिल विज ने कहा कि पहले दस साल राज रहा. हुड्डा साहब और इंस्पेटेरों ने खूब लूट मचाई, तब क्यों खत्म नहीं किया. इसका मतलब ये सब पहले हुड्डा साहब की सहमति से होता था. विज ने कहा लोगों को गुमराह करने के लिए ये इस तरह की बाते करते हैं.

Input: Aman Kapoor

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।