Sirsa News: हरियाणा में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिससे पहले राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. एक ओर नेता लोगों के बीच पहुंचकर अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साध रहे हैं. सिरसा में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला जब बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. इसके साथ ही आगामी चुनाव में कांग्रेस की वापसी को भी मुश्किल बताया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने मंगलवार को पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की, जिसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए चौटाला ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. रणजीत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का सत्ता में वापसी करना मुश्किल है. 


ये भी पढ़ें- Mohalla Bus: दिल्ली में AI की मदद से तैयार होगा मोहल्ला बसों का रूट, 2-3 हफ्ते में आएगी पहली खेप


रणजीत सिंह चौटाला ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से हरियाणा में  यात्रा निकाले जाने पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि लोगों को राहुल गांधी की यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ा तो दीपेंद्र हुड्डा की यात्रा से क्या फर्क पड़ेगा. हरियाणा में कांग्रेस अपना वजूद खत्म कर चुकी है, जिस भी प्रदेश में कांग्रेस 10 साल लगातार सत्ता से बाहर रही है उस प्रदेश में कांग्रेस वापस नहीं लौट पाई है. 


इस दौरान रणजीत सिंह चौटाला ने रनिया विधानसभा में चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा टिकट देती है तो मैं रनिया से चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा. रणजीत सिंह चौटाला ने सैनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पिछले साढ़े 9 साल में भाजपा ने प्रदेश और देश में बेहतरीन काम किया है. विधानसभा चुनाव में मैनेजमेंट और कैंडिडेट का अहम रोल होता है.  भाजपा के पास मजबूत संगठन है, लेकिन कांग्रेस पिछले 10 सालों में अपना संगठन ही नहीं बना पाई. उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की गुटबाजी सार्वजनिक होने के चलते कांग्रेस खत्म हो चुकी है. ऐसे सभी बड़े नेता अब कांग्रेस को छोड़कर जा रहे हैं. कांग्रेस अब एक ऐसी पार्टी है, जिसमें केवल चापलूसी करने वाले लोग बचे हैं. कांग्रेस पार्टी का प्रदेश में जनाधार नहीं बचा है. आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा में भाजपा बहुमत से सरकार बनाएगी. हरियाणा सरकार ने आम जन के हित में कार्य किए हैं. ऐसे में भाजपा का तीसरी बार सत्ता में आना तय है.