Haryana Election 2024: भाजपा ने विधानसभा चुनाव टिकटों के लिए शुरू किया मंथन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2398925

Haryana Election 2024: भाजपा ने विधानसभा चुनाव टिकटों के लिए शुरू किया मंथन

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए गुरुग्राम में दो दिवसीय मंथन सत्र आयोजित किया. इस बैठक में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा हुई.

Haryana Election 2024: भाजपा ने विधानसभा चुनाव टिकटों के लिए शुरू किया मंथन

Haryana assembly elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए गुरुग्राम में दो दिवसीय मंथन सत्र आयोजित किया. इस बैठक में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में तय किए गए नामों पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आगे चर्चा होगी.

बैठकों की अध्यक्षता मोहन लाल बडौली ने की
बैठकों की अध्यक्षता भाजपा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने की और इसमें केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, चुनाव सह प्रभारी विप्लव कुमार देव, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य सुधा यादव, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक कुलदीप बिश्नोई, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, सह प्रभारी सुरेंद्र नागर, राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, प्रदेश महामंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व मंत्री अनिल विज,  कैप्टन अभिमन्यु, धर्मवीर सिंह और सुनीता दुग्गल सहित प्रमुख नेता शामिल हुए. 

ये भी पढ़ें: सेंट्रल नोएडा में बड़ा खुलासा, शातिर वाहन चोर गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार

प्रत्याशियों के नामों पर की गई गहन चर्चा
2024 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए भाजपा ने गुरुग्राम में दो दिन तक गहन विचार- विमर्श किया. इन मैराथन बैठकों में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नामों पर गहन चर्चा की गई. गुरुग्राम में तैयार प्रत्याशियों की सूची अब केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगी, जिसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. हरियाणा भाजपा इकाई ने विधानसभा टिकट के लिए 300 से अधिक संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है. यह सूची केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी.

दो या तीन नाम किए गए शॉर्टलिस्ट
कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में दो या तीन नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं, जबकि अन्य में पांच नाम तक हैं. बैठक के दूसरे दिन, जो शुक्रवार देर रात तक चली, भाजपा नेतृत्व ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से फीडबैक एकत्र किया. पहले दिन गुरुवार को पांच जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी और पलवल की विधानसभा सीटों पर चर्चा हुई. दूसरे दिन 17 अन्य जिलों की विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा हुई.
Input: ANI

 

 

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news