Haryana Elections 2024: गांधी सत्य के प्रयोग करते थे और कांग्रेस झूठ के, पीएम मोदी ने वोटर्स से की ये अपील
Haryana Assembly Elections 2024: प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की राजनीती झूठे वादों तक सीमित है. हमें कांग्रेस की साजिश को कभी भी सफल नहीं करना है. पीएम ने हरियाणावासियों से कहा कि वे 5 अक्टूबर को वोट जरूर डालें.
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पलवल के गदपुरी टोल प्लाजा के पास आयोजित रैली में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 22 विधानसभा सीटों पर खड़े प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. इस दौरान मंच पर उनके साथ पलवल की 3, फरीदाबाद की 6, नूंह की 3, गुरुग्राम की 4, रेवाड़ी की 3 और महेंद्रगढ़ की 3 सीटों के उम्मीदवार मौजूद रहे. प्रधानमंत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश के लिए जरूरी हर विषय को उलझाए रखा. कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने दिया. जम्मू कश्मीर में संविधान पूरी तरह से लागू नहीं होने दिया. उसने हमारी बहनों को संसद और विधानसभा में आरक्षण से वंचित रखा. मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की समस्या में उलझाए रखा. कांग्रेस ने देश और देशवासियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया, बल्कि अपने परिवार को स्थापित करने में पूरी ताकत लगा दी.
ये भी पढ़ें: सोनम वांगचुक की हिरासत पर भड़के राहुल गांधी, बोले मोदी जी आपका अहंकार टूटेगा
पीएम ने एकजुट रहने की अपील की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरे हरियाणा को संकल्प लेना है कि जो भी भारत से प्यार करते हैं वे एकजुट रहेंगे, हम एक हैं और देश के लिए एकजुट होकर वोट करेंगे. हम एकजुट होंगे और अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करेंगे. हम एकजुट होंगे और अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए वोट करेंगे. हम एकजुट होंगे और बिना किसी खर्च पर्ची के नौकरियों के लिए वोट करेंगे. हम एकजुट होंगे और हरियाणा में नई नौकरियों और निवेश के लिए वोट करेंगे हम एकजुट होंगे और अच्छी सड़कों और बेहतर सिंचाई व्यवस्था के लिए वोट देंगे.
उन्होंने कहा, आज मैं हरियाणा और पूरे देश से पूछता हूं कि आखिर ऐसा क्या है कि कांग्रेस इतना गलत करती रही, इतने पाप कर चुकी है फिर भी सरकार बनाने के सपने देखती है. मैं आपको बताता हूं कि आखिर कांग्रेस को ऐसे सपने देखने की हिम्मत कैसे आती है. दरअसल कांग्रेस बीजेपी के समर्थकों और देश भक्ति से भरे हुए लोगों को भ्रमित करना, उनको तोड़ने का रास्ता खोजते रहते हैं. उन्होंने कहा कि कभी एक समाज को दूसरे से लड़ाकर तो कभी जात पात के नाम पर कांग्रेस इस देश से देशभक्ति को ही चूर-चूर करना चाहती है. कांग्रेस को लगता है कि देश में एकता जितनी मजबूत होगी, उसका जीतना उतना ही मुश्किल होगा. इसलिए कांग्रेस देशभक्तों की एकता तोड़ने के लिए नए-नए प्रयोग करती रहती है. लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने झूठ के प्रयोग किए थे.
ये भी पढ़ें: Haryana Election: सरकार बना दो, कांग्रेस और भाजपाइयों की नाक रगड़वा दूंगा- अभय चौटाला
पीएम ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य के प्रयोग करते थे और ये (कांग्रेसी) झूठ के प्रयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति न काम करो और न करने दो वाली है. उसकी राजनीती झूठे वादों तक सीमित हैं. हमें कांग्रेस की साजिश को कभी भी सफल नहीं करना है. पीएम ने हरियाणावासियों से कहा कि वे 5 अक्टूबर को वोट जरूर डालें. उन्होंने भरोसा जताया कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी.