Haryana Elections: अपनी हार देखकर घबरा गई BJP, चुनाव से भागने की कर रही है कोशिश- मनीष सिसोदिया
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2399033

Haryana Elections: अपनी हार देखकर घबरा गई BJP, चुनाव से भागने की कर रही है कोशिश- मनीष सिसोदिया

हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP का Calculation गड़बड़ा गया है. जिस Calculation के आधार पर BJP ने शेड्यूल समय से 20 दिन पहले हरियाणा में चुनाव कराने की ठानी थी और हरियाणा, महाराष्ट्र के चुनाव जानबूझकर अलग-अलग करवाए थे. जमीन की स्थिति बता रही है, वो Calculation अब गड़बड़ा चुका है 

Haryana Elections: अपनी हार देखकर घबरा गई BJP, चुनाव से भागने की कर रही है कोशिश- मनीष सिसोदिया

Manish Sisodia: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली द्वारा चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र पर सवाल उठाए सोशल मीडिया एक्स पर मनीष सिसोदिया ने पोस्ट कर कहा कि BJP का Calculation गड़बड़ा गया है।

सिसोदिया ने बीजेपी पर कसा तंज
मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना सधाते हुए कहा कि BJP का कैलकुलेशन हरियाणा विधानसभा चुनाव में गड़बड़ा गया है.  जिस हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP का कैलकुलेशन गड़बड़ा गया है. जिस गणना के आधार पर बीजेपी ने शेड्यूल समय से 20 दिन पहले हरियाणा में चुनाव कराने की ठानी थी और हरियाणा, महाराष्ट्र के चुनाव जानबूझकर अलग-अलग करवाए थे. जमीन की स्थिति बता रही है, वो कैलकुलेशन अब गड़बड़ा चुका है और हरियाणा में अब कोई संभावना नहीं बची है.

ये भी पढ़ेंGhaziabad Murder: इंटीरियर डिजाइन का अपहरण और मर्डर, शव के टुकड़े कर नहर में फेका

अपनी हार देखकर घबरा गई बीजेपी
अपनी हार सामने देखकर BJP घबरा गई है, इसलिए वो अब चुनाव से भागने की कोशिश कर रही है. यहीं कारण है कि  BJP ने विधानसभा चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. सिसोदिया ने कहा कि हमारे संविधान और हमारे लोकतंत्र की यही खूबी है कि कोई भी पार्टी कितनी ही अहंकार से भरी क्यों न हो, चाहे वह कितना भी एजेंसियों का दुरुपयोग कर ले, लेकिन फिर भी वो न तो चुनाव से भाग सकती है और न जनता ही वह जनता से भाग सकती है.

मतदान तिथि को बदलने के बीजेपी अध्यक्ष ने लिखा पत्र
आपको बता दें कि हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कम मतदान के डर से 1 अक्टूबर की मतदान तिथि को बदलने के लिए कहा है, उनका कहना है कि 1 अक्टूबर की मतदान की तारीख से पहले और बाद में कई छुट्टियां हैं, जिस वजह से कम मतदान हो सकता है इसलिए इस तिथि को बदल दिया जाना चाहिए. हरियाणा में 1 अक्टूबर के दिन 90 विधानसभी सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होना है, वहीं 4 अक्टूबर के दिन चुनाव के नतीजों को घोषित किया जाएगा.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Input: Davesh Kumar