Nayab Singh Saini: मुख्यमंत्री नायब सिह सेनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले भाजपा हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. सीएम नायव सिह सौनी और मनोहर लाल खट्टर गुरुवार सुबह केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर पहुंचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार को राजधानी में हुई भाजपा की बैठक 
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गुरुवार को राजधानी में होनी है. ऐसी अशांका है कि इस बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों पर चर्चा होने की उम्मीद है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, संगठन महासचिव बीएल सतीय, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेगा अध्यक्ष मोहनलाल बडौली सहित अन्य सदस्य भी भाग लेंगे. 


ये भी पढ़ें: बाइक रैली में बिना हेलमेट, पूर्व डिप्टी सीएम की बुलेट का 2 हजार का चालान


अक्टूबर में होना है मतदान 
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव की 90 सीटों पर मंथन किया जाएगा. हरिणाणा विधानसभा चुनाव की 90 सीटों के लिए अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे अक्टूबर को घोषित किए जाएगे.


70 सीट पर JJP और ASP लेड़गी चुनाव
इससे पहले मगलवार को हरियाणा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ने अपने गठबंधन की घोषणा की. यह गठबंधन हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सौटी पर चुनाव लड़ेगा, जिसने JJP 70 सीटों पर और ASP 20 सौटी पर चुनाव लड़ेगी. इस बीच, हरियाणा के सीएम सैनी ने सोमवार को भिवानी के तोशाम में नॉनस्टॉप हरियाणा जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया.
Input: ANI


हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!


यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!