Bhiwani Bhoja Devi Mandir: ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर की मूर्ति पूरे नौ दिन माता का रूप दिखाती है और माता के चेहरे के हाव-भाव भी बदलते हैं. यह मंदिर हरियाणा के भिवानी में है. यहां नवरात्रि में मां के अलग-अलग दर्शन से बहुत पुण्य मिलता है.
Trending Photos
नई दिल्लीः Bhiwani Bhoja Devi Mandir भोजा देवी के मंदिर के नाम से विख्यात यह मंदिर भिवानी के नया बाजार में स्थित है. यह मंदिर बहुत ही पुराना और विशाल है. ऐसा कहा जाता है कि यहां नवरात्रों के नौ दिन माता का रूप बदलता है. नवरात्रों के दौरान यहां दूर-दूर से लोग दर्शन करने के लिए आते है. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में जो कोई अपनी मन्नत लेकर आता है, माता उसे पूरा करती है. इस मंदिर में माता की मूर्ति है, उसकी नाक को बींधा गया है. ऐसी मूर्ति पूरे भारत में और कहीं नहीं है. लोगों का मानना है कि इस मंदिर की मूर्ति पूरे नौ दिन अलग-अलग रूप बदलती है. माता के चेहरे के हाव-भाव भी बदलते दिखते हैं.
भोजा जाति के लोगों ने बसाया था
इस मंदिर (Bhoja Devi Mandir Story) को भोजा जाति के लोगों ने बसाया था. इसके पीछे एक कहानी भी बताई जाती है. बताया जाता है कि लगभग 400 साल पहले माता की मूर्ति लेकर कुछ लोग भिवानी के रास्ते जा रहे थे. मूर्ति ले जा रहे लोगों को जब थकावट हुई तो उन्होंने आराम करने का विचार किया. उन्होंने यहां पेड़ के नीचे आराम किया और माता की मूर्ति को भी वहीं रख दिया.
ये भी पढ़ेः Navratri में एक चुटकी हल्दी करेगी सारी मुरादें पूरी, करना होगा ये उपाय
नवमीं के दिन मां के आंखों से निकलते हैं आंसू
थोड़ी देर आराम करने के बाद जब मूर्ति को वहां से ले जाने की कोशिश की गई तो माता की मूर्ति वहीं स्थापित हो चुकी थी. ऐसा माना जाता है कि तभी आकाशवाणी हुई और कहा कि माता का मंदिर यहीं पर स्थापित किया जाए. तभी से ये मंदिर यहां स्थापित कर दिया गया. इस मंदिर में माता शारदीय नवरात्रि के नौ के नौ दिन न केवल रूप बदली है बल्कि माता की मूर्ति से पसीना भी टपकता है. नवरात्र के आखिरी दिन माता की आंखों से आंसू भी निकलते हैं.
अनोखी रामलीलाः सोशल एक्टिविस्ट रावण इस बार हर ले जाएगा बीटेक पास सीता
500 ज्योत जलती हैं, मुरादें पूरी करती है मां
ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर में जो कोई भी आता है. माता उसकी सारी इच्छाएं पूरी करती हैं. इस मंदिर में 500 से भी ज्यादा ज्योत जलाई जाती हैं. यह ज्योत नवरात्रों के नौ के नौ के दिन जलती रहती हैं. इस मंदिर में नवरात्रों के समय हलवा, छोले व फल आदि का प्रसाद बांटा जाता है. नवरात्रों के समय लोग यहां काफी संख्या में जुटते है. लोगों का मानना है कि नवरात्रों के नौ दिन यहां माता की पूजा करने से लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.