Trending Photos
Haryana Cabinet: हरियाणा में आज CM नायब सैनी ने मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया है. सैनी ने गृह मंत्रालय समेत 13 विभाग अपने पास रखे हैं. वहीं कंवर पाल गुर्जर को 6 विभाग, मूलचंद शर्मा, जेपी दलाल और कमल गुप्ता को 4-4 विभाग, डॉ. बनवारी लाल को 3, रणजीत चौटाला को 2 विभाग दिए हैं. इसी के साथ सीमा त्रिखा को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई.
शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए करेंगे काम
हरियाणा में अहम में विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद स्कूल और उच्च शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि वह प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए काम करेंगी. पिछली सरकार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी इस दिशा में बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन फिर भी अगर कहीं कोई कमी रह गई है तो उसे दुरुस्त करेंगे और स्कूलों में अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छी सुविधा भी मुहैया करवाएंगी.
नई योजना नहीं करेंगे शुरू, पुराने प्रोजेक्ट पर करेंगे काम
जन स्वास्थ्य और पीडब्ल्यूडी मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि उनके पास पिछली सरकार में भी जन स्वास्थ्य विभाग था और इस बार भी यही भाग उन्हें दिया गया है. इसलिए वह इस विभाग के बारे में भली-भांति जानते हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने विभागों में नई योजनाएं शुरू करने की बजाय पहले से जो योजनाएं और प्रोजेक्ट चल रहे हैं. उन्हें पूरा करेंगे, जिससे कि लोगों को जल्द से जल्द ही उनका लाभ मिल सके. अगर जरूरत महसूस हुई तो वह नई योजनाएं शुरू करेंगे. क्योंकि विधानसभा चुनाव में समय काम बचा है, इसलिए वे पुराने प्रोजेक्ट पर ज्यादा ध्यान देंगे.
खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा करवाएंगे मुहैया
खेल और पर्यावरण मंत्री संजय सिंह ने कहा कि उन्हें खेल विभाग और पर्यावरण भाग दिया गया है. खेलों में हरियाणा का पहले से ही अच्छा नाम रहा है और हरियाणा खेलों के मामले में देशभर में सबसे बड़ा नाम है. वह प्रदेश में खेलों को और बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे और खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मुहैया करवाएंगे, जिससे कि प्रदेश के बच्चे और ज्यादा अच्छे खिलाड़ी बन सके.
पानीपत ग्रामीण से विधायक महिपाल ढांडा को पंचायत और सहकारिता विभाग दिया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों ही विभाग बहुत महत्वपूर्ण है. जहां बात पंचायत विभाग की है तो वह पंचायत को जो भी जरूरत होगी उस हिसाब से काम करेंगे, जिससे कि गांव का ज्यादा से ज्यादा विकास किया जा सके. लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके. सहकारिता विभाग को लेकर उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग एक ऐसा विभाग है, जिसमें लोगों के जीवनस्तर को बेहतर करने के लिए कई कदम उठाए जा सकते हैं. चाहे वह स्वरोजगार की बात हो या महिलाओं को रोजगार देने की बात हो या अन्य लोगों के जीवन स्तर को सुधारने की बात हो इसलिए वे इन दोनों विभागों में लोगों के लिए काम करेंगें। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बहुत ज्यादा वक्त नहीं है इसलिए वे जो प्रोजेक्ट पहले से चल रहे हैं उन्हें जल्दी-जल्दी पूरा करवाने की कोशिश करेंगे।- महिपाल ढांडा, पंचायत और सहकारिता राज्य मंत्री
Input: Vijay Rana