Clerk Strike Haryana: हड़ताल पर हरियाणा के कलर्क, Basic Pay बढ़ाने की मांग
Haryana Clerks Strike: हरियाणा में सरकारी कार्यालयों के कलर्क धरने पर हैं. उनकी मांग है कि उनकी बेसिक पे बढ़ाई जाए. साथ ही कलर्कों का कहना है कि लोग कहते हैं कि उनका काम सिर्फ फाइल डिस्पैच करना है, लेकिन हम सारे काम करते हैं.
Clerk Strike Haryana: आज पूरे हरियाणा के सरकारी कार्यलयों के क्लर्क धरने पर चल रहे हैं. कलर्क एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले सरकारी विभागों में काम करने वाले सभी क्लर्क अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. यह अपना बेसिक वेतनमान 35400 करने की मांग कर रहे हैं.
कैथल में हड़ताल (Cleark Strike In Haryana)
आज पूरे हरियाणा में क्लर्क एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले सरकारी विभागों में काम करने वाले सभी क्लर्क अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इसी कड़ी में कैथल जिले के सभी विभागों ने कैथल के लघु सचिवालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. जिसकी वजह से लोग में सभी विभागों का काम बाधित हो रहा है. प्रदर्शनकारी क्लर्कों का कहना है कि हम काफी लंबे समय से अपने बेसिक वेतन 19900 पर काम कर रहे हैं, जो कि सी ग्रुप में सबसे कम है. इसके लिए हम सरकार को कई बार प्रदर्शन करके बता चुके हैं और सरकार ने भी वायदा किया था कि उनकी मांग मान ली जाएगी. परंतु अभी तक सरकार ने वायदा खिलाफी की है हमारी मांग को नहीं माना है.
ये भी पढ़ें: Baba Bageshwar: आज से दिल्ली में लगेगा बाबा बागेश्वर का दरबार, 1 लाख से अधिक लोग होंगे कथा में शामिल, जानें पूरा शेड्यूल
अनिश्चितकालिन धरने की चेतावनी ( Demanding Increase in Basic Pay)
कलर्कों का कहना है कि हमारी मांग है कि हमारा बेसिक वेतन 35400 किया जाए. अन्यथा हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. इसके साथ ही क्लर्कों ने कहा कि सरकार कह रही है कि क्लर्क केवल फाइल डिस्पैच का काम करते हैं. परंतु हम बता दें कि आज विभाग में काम करने वाला क्लर्क विभाग के सभी काम करता है. चाहे कंप्यूटर चलाना हो, पोर्टल पर काम करना हो या अन्य कोई विभाग का काम हो सभी काम क्लर्क करता है और उसका वेतन उन्हें 19900 मिलता है जो कि बहुत ही कम है. इसलिए जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाएगी, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. देखने वाली बात होगी कि आगे क्या होता है.