Haryana: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निर्यात को बढ़ाने के साथ-साथ उद्योगों में भी इजाफा करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि रोजगार और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में उद्योगों को सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा.
Trending Photos
गुरुग्राम: केंद्रीय बजट के बाद हरियाणा सरकार अपना बजट पेश करेगी. आज सीएम मनोहर लाल ने उद्योगपतियों के साथ प्री बजट बैठक की. इस दौरान मनोहर लाल ने आगामी बजट में उद्योगपतियों को सहूलियतों पर चर्चा करने के साथ ही उनके सुझाव भी लिए. इस बात पर भी मंथन हुआ कि आने वाले बजट में उद्योगपतियों के लिए और अलग-अलग उद्योगों में क्या शामिल होना चाहिए.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निर्यात को बढ़ाने के साथ-साथ उद्योगों में भी इजाफा करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि रोजगार और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में उद्योगों को सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा. वहीं मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को यह भी आश्वासन दिया कि औद्योगिक इकाइयों में बहुत से सुझाव ऐसे हैं इसमें वैट और सी फॉर्म से जुड़े हुए विषय हैं. इस पर भी सरकार विचार करेगी.
प्री बजट बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि UNO ने इस वर्ष को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया है. मिलेट फूड के उत्पाद कैसे बढ़ाए जा सके, उन उद्योगों पर भी मंथन किया गया. इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट सुविधा को बेहतर करने के सुझाव रखे गए.
सीएम मनोहर लाल ने आश्वासन दिया है कि आने वाले बजट में इन सुझावों को इंप्लीमेंट किया जाएगा और निश्चित तौर पर अलग-अलग उद्योगों से जो सुझाव मिले हैं, उन्हें बजट में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्र की जरूरत के हिसाब से विदेशी मुद्रा बढ़े, ब्लूप्रिंट इस प्रकार से बनाया जाएगा.