Panchkula: 12वीं पास को 1200, स्नातक को 2000 और स्नाकोत्तर उत्तीर्ण बेरोजगारों को 3500 रुपये देगी सरकार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2380608

Panchkula: 12वीं पास को 1200, स्नातक को 2000 और स्नाकोत्तर उत्तीर्ण बेरोजगारों को 3500 रुपये देगी सरकार

Nayab Saini: हरियाणा सरकार को विपक्ष आए दिन रोजगार के मुद्दे पर घेर रही है. इस बीच चुनाव से पहले सीएम युवा, किसान और महिला, हर वर्ग को साधने में लगे हैं. युवा दिवस पर उन्होंने बेरोजगारी भत्ते को बढ़ाने की घोषणा कर दी. 

Panchkula: 12वीं पास को 1200, स्नातक को 2000 और स्नाकोत्तर उत्तीर्ण बेरोजगारों को 3500 रुपये देगी सरकार

Panchkula News: सोमवार को पंचकूला में आयोजित राज्यस्तरीय युवा दिवस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने महिलाओं और युवाओं के लिए कई लाभकारी योजनाओं की घोषणा की. सीएम ने सक्षम युवा योजना के तहत मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते को बढ़ाने की घोषणा की है. सीएम ने कहा कि अभी 12वीं पास युवाओं को 900 रुपये बेरोजगारी भत्ता मिलता था, जिसे बढ़ाकर अब 1200 रुपये किया जा रहा है. इसके अलावा स्नातक और स्नाकोत्तर उत्तीर्ण युवाओं के बेरोजगारी भत्ते को भी 500 रुपये बढ़ाकर क्रमश: 2000 रुपये और 3500 रुपये कर दिया गया है. इस योजना से प्रदेश के 2.61 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा.

उन्होंने प्रदेश के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले युवाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले शहीदों-भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, उधम सिंह और चंद्रशेखर आजाद को याद किया।

 

स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन उनकी शक्ति और क्षमताओं को मान्यता देने का है. उन्होंने विश्व कौशल प्रतियोगिता और आइडिया के विजेता युवाओं को सम्मानित किया, साथ ही ITI के चार प्रशिक्षकों को उदबीर ड्रोन अवार्ड से नवाजा. इसके अतिरिक्त, हरियाणा कौशल विकास मिशन के उम्मीदवारों को प्लेसमेंट ऑफर भी प्रदान किए और स्कूली बच्चों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति जारी की. 

नमो ड्रोन योजना

मुख्यमंत्री ने  युवाओं और महिलाओं के लिए 3 नई योजनाओं की भी घोषणा की. उन्होंने नमो ड्रोन दीदी योजना को लागू करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी. सीएम ने कहा कि मार्च 2025 तक 5,000 महिलाओं को ड्रोन ऑपरेशन और रखरखाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा. महिलाओं को ये ड्रोन कृषि कार्यों में मदद देने में काम आएंगे. 

कांट्रेक्टर सक्षम युवा योजना
इस योजना का उद्देश्य इंजीनियरिंग में डिप्लोमा डिग्री प्राप्त युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है, ताकि वे स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकें. इसके अंतर्गत 10,000 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली आने का सोच रहे हैं? 13 अगस्त को इन मार्गों पर प्रतिबंधित है यातायात

IT सक्षम योजना
तीसरी योजना है IT सक्षम योजना, यह योजना IT क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छाशक्ति रखने वाले युवाओं के लिए है. इसके तहत युवाओं को IT कौशल में प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें विभिन्न विभागों और निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे.