Haryana News: मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर बढ़ा विवाद, अनिल विज बोले- इस बहाने ही पहुंच गए निगमबोध घाट
Haryana News: अनिल विज ने कहा रि स्मारक बनने की जगह तय नहीं हुई, मगर कहीं तो उनका संस्कार होना था तो संस्कार निगमबोध घाट पर हुआ है. इसी बहाने कई महानुभावों के कदम निगमबोध घाट तक पहुंच गए जो शायद कभी न जाते हों. क्योंकि वो आम जनता के लिए बनाया हुआ श्मशान है.
Ambala News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के साथ ही उनके स्मारक को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर उनका अपमान करने के आरोप लगाए हैं. जिसको लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी राहुल गांधी और उनकी सहयोगी पार्टियों पर मनमोहन सिंह की मौत पर राजनीति करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इसी बहाने कई महानुभावों के कदम निगमबोध घाट तक पहुंच गए जो शायद कभी न जाते हों. क्योंकि वो आम जनता के लिए बनाया हुआ श्मशान है. वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार करके उनका अपमान करने का आरोप लगाया. जिस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी, इनकी पार्टी, इनकी सहयोगी पार्टियों को शर्म भी नहीं आती है. यह मृत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे. राजनीति और किसी समय पर भी की जा सकती थी. अभी उनका जहां स्मारक बनना है, वह जगह तय नहीं हुई थी. सरकार ने बता दिया कि हम जगह तय कर रहे हैं. जब जगह तय नहीं हुई तो कहीं तो उनका संस्कार होना था तो संस्कार निगमबोध घाट पर हुआ है. इसी बहाने कई महानुभावों के कदम निगमबोध घाट तक पहुंच गए जो शायद कभी न जाते हों. क्योंकि वो आम जनता के लिए बनाया हुआ श्मशान है.
वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल शिफ्ट करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई है. इस पर अनिल विज ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार इसमें कोई राजनीति नहीं करेगी और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक कार्रवाई करेगी.
INPUT: AMAN KAPOOR