राज कुमार गोयल/जींद: जींद में एक युवक को रेप के झूठे मामले में फसाने के आरोप में 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. इस युवक को प्लॉट दिखाने के बहाने बुलाया था.इसके बाद फिर रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया. महिलाओं ने युवक से मुकदमा वापिस लेने के एवज में इस युवक से 10 लाख रुपये की मांग की थी. इसके बाद पुलिस ने युवक की शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: हरियाणा में जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी


रोहतक के रहने वाले युवक ने पुलिस में शिकायत दी कि उसे जींद की एक महिला ने फोन किया कि उसे अपना प्लॉट बेचना हैं. इसलिए आप जींद बाईपास पर मिले. इसके बाद गाड़ी में बैठने के बाद उस महिला ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और कहा कि या तो उसे 10 लाख रुपये दे नहीं तो उसके खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करवा दिया जाएगा. महिला ने जुलाना पुलिस में रेप का मामला दर्ज कराने बारे एक शिकायत भी दी. उसके बाद युवक ने इस पूरे मामले से पुलिस को अवगत करवाया. वहीं पुलिस ने युवक की शिकायत पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया और महिलाओं द्वारा मांगी गई. रकम व स्थान पर रेड कर महिलाओं को रुपये सहित गिरफ्तार कर लिया गया.


जुलाना के थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि उनके पास एक युवक ने लिखित शिकायत दी थी कि कुछ महिलाओं द्वारा उसे रेप के झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. उसने बताया कि समझौते की एवज में 10 लाख रुपये की मांग की जा रही है, जिस पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच की. ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कराकर आरोपियों को दिए गए समय और स्थान पर बुलाया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को रुपये सहित रंगे हाथों काबू किया गया.