Nuh Crime News: नूंह जिले के बिछोर थाना क्षेत्र के गांव लफूरी में एक सोते हुए युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं आरोपी ने मृतक के भाई और भाभी पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया. जहां मृतक के भाई अरशद को भी गंभीर चोट आई. पुलिस को इस मामले की जैसे ही सूचना मिली, बिछोर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतक रहीस के परिजनों ने बताया कि रहीस बीती रात को अपने चौबारे में सो रहा था. रात लगभग 12 बजे मुनफेद तभी अपने हाथों में कुल्हाड़ी लेकर उनके कमरे में अंदर घुस गया. उन्होंने बताया कि जैसे ही मुनफेद ने रहीस को सोते हुए देखा तो उसके सिर व गले पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमले किए, जिससे रहीस गंभीर रूप से घायल हो गया. 


इतना ही नहीं मुनफेद ने रहीस को मृत समझकर उनके नीचे मकान में उतर गया, जहां पर उसका बड़ा भाई अरशद और उसकी पत्नी सो रहे थे. तभी मुनफेद ने आवाज देकर अरशद का कमरा खुलवाया, जैसे ही अरशद की पत्नी ने दरवाजा खोला तो तुरंत मुनफेद ने अपने हाथों में ली हुई कुल्हाड़ी उसे मारने की कोशिश की. कुल्हाड़ी चलती देख अरशद ने अपनी पत्नी को बचाया तभी मुनफेद ने अरशद पर हमला कर दिया. जिससे अरशद के सिर में गहरी चोट आई.


ये भी पढ़ें: Bhiwani: भिवानी से हिसार जा रही रोडवेज का टायर फटा और बस पलटी, दो दर्जन लोग घायल


जैसे ही यह मामला हुआ तो परिवार के अन्य लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद मुनफेद मौके से फरार हो गया. मौके पर लोगों ने घायल अरशद को उठाया तो वहीं अरशद ने ऊपर चौबारे में सो रहे रहीस को देखने की बात कही. जब परिवार के लोग रहीस के पास पहुंचे तो उसकी गंभीर जख्मी हालत देख सभी दंग रह गए. परिजनों ने तुरंत रहीस को इलाज के लिए नूंह के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में ले जाने के लिए गाड़ी में बैठाया. जहां रास्ते में रहीस की मौत हो गई.


इस मामले की सूचना मिलते ही बिछोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बिछोर थाना प्रभारी जसबीर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए नूंह के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में रखवा दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच में जुटी हुई है. 


INPUT: ANIL MOHANIA