Haryana Crime: यमुनानगर में एक बुजुर्ग की जलती चिता के साथ तंत्र क्रिया किए जाने मामला सामने आया है. कुछ लोगों ने गांव में जल रही चीता के ऊपर तंत्र विद्या का काम किया
Trending Photos
YamunaNagar News: यमुनानगर के बहादुरपुर गांव में एक बुजुर्ग की जलती चिता के साथ तंत्र क्रिया किए जाने का आरोप लगाया गया है. चिता के ऊपर एक पक्षी की बली दिए जाने के साथ ही अन्य सामग्री पड़ी होने की बात ग्रामीणों द्वारा कही जा रही है. इस मामले में पुलिस द्वारा सही से कार्रवाई न करने को लेकर आज गांव के लोग काफी संख्या में इकट्ठा होकर जिला सचिवालय जिला पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे.
क्या है पूरा मामला
गांव के ही भारत लाल ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो गई है. उन्होंने गांव के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया. चिता जलने के बाद सभी घर लौट गए, लेकिन शाम को चिता को देखने पहुंचे तो देखा कि चिता जल रही है और वह फिर घर लौट गए, लेकिन जब अगली सुबह जब वह श्मशान घाट में गए तो चिता के ऊपर अधजला पक्षी रखा हुआ था. साथ ही चिता पर अन्य समान भी पड़ा हुआ था.
ये भी पढे़ं- 2 अगस्त को चढ़ेगा जल, सावन शिवरात्रि के लिए राहत शिविर में बढ़ी कांवड़ियों की भीड़
जलती चिता पर करता था तंत्र
भारत लाल ने इसकी सूचना गांव के सरपंच व अन्य लोगों को दी. उसके बाद रास्ते में लगे CCTV को खंगाला तो देखा कि गांव का ही एक व्यक्ति अपने बेटे और अन्य लोगों के साथ वहां पर जाते हुए नजर आया है. भारत लाल का कहना है कि इन्होंने ही तंत्र विद्या की है. पंचायत में इन दोनों ने इस बात को स्वीकार भी किया है. भारत लाल का कहना है कि दोनों के खिलाफ थाना जसराना में शिकायत दी तो पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया, लेकिन उसके बाद इनको जमानत मिल गई. जिससे अब परिवार के लोग संतुष्ट नहीं है. वहीं भारत लाल का यह भी कहना है कि पुलिस ने केस को कमजोर दिखाने की कोशिश किया है.
Input- KULWANT SINGH