Punjab Bandh: आज पंजाब बंद के कारण यात्रियों को हो रही परेशनी, अंबाला छावनी बस स्टैंड पर भीड़
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2580700

Punjab Bandh: आज पंजाब बंद के कारण यात्रियों को हो रही परेशनी, अंबाला छावनी बस स्टैंड पर भीड़

Farmer Protest: आज पंजाब बंद.के चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों द्वारा सुबह 7 से शाम 4 बजे तक बंद की कॉल दी गई है. सुबह 5 बजे से यात्री बस का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बसें नहीं चल रही हैं.

 Punjab Bandh: आज पंजाब बंद के कारण यात्रियों को हो रही परेशनी, अंबाला छावनी बस स्टैंड पर भीड़

Farmer Protest: आज पंजाब बंद के चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों द्वारा सुबह 7 से शाम 4 बजे तक बंद की कॉल दी गई है, जिससे अंबाला छावनी बस स्टैंड पर पंजाब जाने वाले यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है. कई यात्रियों ने बताया कि वे बिहार से आए हैं और उन्हें इस बंद के बारे में जानकारी नहीं थी. यदि उन्हें पहले से पता होता, तो वे यहां नहीं आते.

यात्रियों की परेशानी
सुबह 5 बजे से यात्री बस का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बसें नहीं चल रही हैं. वहीं, लखनऊ से आए छात्रों का कहना है कि उनकी ट्रेन चंडीगढ़ की थी, जो कैंसिल हो गई. अब वे बस स्टैंड पर बसों का इंतजार कर रहे हैं. छात्रों ने मनाली घूमने का प्लान बनाया था, लेकिन अब उनकी यात्रा प्रभावित हो गई है.

ये भी पढ़ें: Haryana Fire: जींद के एक गोदाम लगी भीषण आग, जहां रखे थे पेट्रोल-डीजल के ड्रम

पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन
इस स्थिति को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्ट प्लान जारी किया है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. अंबाला छावनी बस अड्डा इंचार्ज विजेंद्र सिंह ने बताया कि आज बंद के चलते बसों की आवाजाही बंद है. दिल्ली पानीपत से आने वाले यात्रियों को अंबाला बस स्टैंड पर ही उतारा जा रहा है.

रेन बसेरा की व्यवस्था
यात्रियों के लिए अंबाला छावनी में रेन बसेरा की व्यवस्था की गई है. अगर किसी को जरूरत पड़ती है, तो उन्हें वहां रुकवाया जाएगा. आपको बता दें कि पंजाब में किसानों ने कई जगहों पर धरना दे रखा है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है. यह बंद सम्युक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा द्वारा किया गया है, जो केंद्र सरकार द्वारा उनकी मांगों को न मानने के कारण है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!