Ambala: भूपेंद्र हुड्डा की अंबाला रैली के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए 2 पार्षद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2444128

Ambala: भूपेंद्र हुड्डा की अंबाला रैली के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए 2 पार्षद

Haryana News: हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. अंबाला के वार्ड क्रमांक-1 के पार्षद जसबीर सिंह और वार्ड-19 के पार्षद राकेश सिंगला ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा के कमल का दामन थाम लिया है.

Ambala: भूपेंद्र हुड्डा की अंबाला रैली के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए 2 पार्षद
Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को अंबाला शहर में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदयभान की रैली के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस को दो पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. पार्षदों का कहना है कि वो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और असीम गोयल की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं.  
 
 
 
अंबाला के वार्ड-1 और 19 के पार्षद भाजपा में हुए शामिल
अंबाला के वार्ड क्रमांक-1 के पार्षद जसबीर सिंह और वार्ड-19 के पार्षद राकेश सिंगला ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा के कमल का दामन थाम लिया है. दोनों ही पार्षदों का भाजपा में असीम गोयल और जिलाध्यक्ष मनदीप राणा ने पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया. भाजपा प्रत्याशी असीम गोयल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली से प्रभावित होकर दोनों पार्षद आज भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं. दोनों पार्षदों के आने से भाजपा को मजबूती मिली है.
 
भाजपा में शामिल होने के बाद पार्षद जसबीर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि वो अब भाजपा के लिए दिन-रात एक करके काम करेंगे. तीसरी बार अंबाला शहर में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करेंगे. पार्षद राकेश सिंगला का कहना है कि कांग्रेस पार्टी में वे असहज महसूस कर रहे थे. पार्टी द्वारा लगातार उन्हें उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा था. सोमवार को शहर में हुई कांग्रेस पार्टी की रैली के लिए भी न्योता नहीं दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया. 
 
Input- Aman Kapoor
 
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news