जनता से सीधे जुड़ाव के लिए सरकार ने लंबरदारों में बांटे उनके पसंद के मोबाइल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1239954

जनता से सीधे जुड़ाव के लिए सरकार ने लंबरदारों में बांटे उनके पसंद के मोबाइल

हरियाणा सरकार ने प्रदेश को हाईटेक करने के लिए लंबरदारों को स्मार्टफोन बांटे. इस बीच राज्य मंत्री अनूप धानक ने इस कार्यक्रम में सरकार के इस कदम को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया और कहा कि हमारी सरकार ने जो वादा किए थे, वो पूरे किए.

जनता से सीधे जुड़ाव के लिए सरकार ने लंबरदारों में बांटे उनके पसंद के मोबाइल

देवेंद्र भारद्वाज/गुरुग्राम: गुरुग्राम में हरियाणा सरकार के द्वारा लंबरदारों को स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित किए गए. इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम को गुरुग्राम के सेक्टर 46 में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य मंत्री अनूप धानक ने शिरकत की.

ये भी पढ़ें: शराब ठेकों को लेकर BJP का हल्ला बोल, केजरीवाल सरकार की नीति का जमकर विरोध

हरियाणा सरकार द्वारा सुशासन और ईमानदारी के साथ-साथ प्रदेश को हाईटेक करने के लिए लंबरदारों को स्मार्टफोन वितरित किए गए. गुरुग्राम के करीब 348 लंबरदारों इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्हें स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित किए गए. मोबाइल स्मार्ट फोन देने के लिए एक साथ सभी लंबरदारों के मोबाइल पर स्केन कोड भेजा गया और उसी आधार पर सभी लंबरदारों ने अपने पसंद का मोबाइल लिया. मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे राज्य मंत्री अनूप धानक ने इस कार्यक्रम में सरकार के इस निर्णय को काफी अहम बताया और उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जो वादे और दावे किए गए थे, वो पूरे हो रहे हैं. हरियाणा का एक ऐसा सपना साकार हो रहा है जो सुशासन और ईमानदारी का परिचय देता है.

सरकार की तरफ से इस कार्यक्रम के मार्फत मोबाइल वितरित की शुरुआत की गई है, लेकिन प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह के कार्यक्रम के मार्फत सभी लंबरदारो को मोबाइल वितरित किए जाएंगे. राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि सरकार की इस योजना से जमीनी स्तर पर विकास के कार्य हो पाएंगे. इसके साथ-साथ सरकार और जनता के बीच समन्वय स्थापित करने की एक बड़ी कड़ी लंबरदार है. सरकार की तमाम योजनाओं को अब आसानी से ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचाया जा सके. सरकार की तरफ से पहले ही सभी विभागों को हाईटेक किया गया है, लेकिन अब स्मार्टफोन के मार्फत लंबरदारों को भी हाईटैक बना दिया है.

WATCH LIVE TV

Trending news