शराब ठेकों को लेकर BJP का हल्ला बोल, केजरीवाल सरकार की नीति का जमकर विरोध
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1239741

शराब ठेकों को लेकर BJP का हल्ला बोल, केजरीवाल सरकार की नीति का जमकर विरोध

23 जून को कुछ महिलाओं ने दक्षिणी दिल्ली के टिगरी इलाके स्थित शराब के ठेके के विरोध में प्रदर्शन कर रही थीं. इसके बाद प्रदर्शनकारी महिलाओं और वहां मौजूद लेडी बाउंसरों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद इनके बीच में हाथापाई भी हुई. 

शराब ठेकों को लेकर BJP का हल्ला बोल, केजरीवाल सरकार की नीति का जमकर विरोध

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के टिगरी इलाके स्थित शराब का ठेके को लेकर लगभग पिछले 2 महीने से लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. आज इसी कड़ी में इलाके के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने ठेके के सामने दिल्ली सरकार की शराब नीति का जमकर विरोध किया. गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पहले ठेके के बाउंसरों और प्रदर्शनकारी महिलाओं के बीच हाथापाई भी हुई थी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार अब कैदियों की शिक्षा और स्किलिंग पर करेगी काम, बैकग्राउंड को समझने के लिए करेगी स्टडी

बता दें कि लगभग पिछले 2 महीने से इलाके की आरडब्ल्यूए (RWA) इस शराब के ठेके को बंद कराने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी इलाके की आरडब्ल्यूए का साथ देते हुए दिल्ली सरकार की शराब नीति का पुरजोर विरोध किया. इस बीच उन्होंने बताया कि जगह-जगह गलियों में ठेके खुलने से इलाके का युवा वर्ग नशे में चूर हो रहा है. साथ ही यह ठेके छोटे बच्चों और हर तरीके के लोगों को शराब दे रहे हैं. इतना ही नहीं ये ठेके काफी देर रात तक लगभग 11:00 बजे तक यह खुले रहते हैं. इसी शराब के ठेके के बाहर बीते 1 हफ्ते पहले ठेके के बाउंसरों और प्रदर्शनकारी महिलाओं के बीच हाथापाई भी हुई थी. और यह मामला मीडिया में भी काफी चला था. इस इलाके में शराब के ठेके को लेकर काफी लंबे समय से प्रदर्शन हो रहा है, लेकिन दिल्ली सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है.

23 जून को हुई थी घटना
बता दें कि दक्षिणी दिल्ली के टिगरी में घटी यह घटना 23 जून की रात की है. क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने के विरोध में कुछ महिला प्रदर्शनकारी ठेके के बाहर प्रदर्शन कर रही थी. तभी विरोध कर रही महिलाओं और लेडी बाउंसरों के बीच बहस शुरू हो गई. इसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो गई थी.

WATCH LIVE TV

Trending news