युवाओं को हरियाणा सरकार की मनोहर सौगात, अब एक क्लिक में मिलेगा BC सर्टिफिकेट
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को परिवार पहचान पत्र (PPP) आधारित पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र की ऑनलाइन सेवा को लॉन्च किया. इसके माध्यम से अब पात्र व्यक्ति महज एक क्लिक से अपना पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे.
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को परिवार पहचान पत्र (PPP) आधारित पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र की ऑनलाइन सेवा को लॉन्च किया. इसके माध्यम से अब पात्र व्यक्ति महज एक क्लिक से अपना पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके माध्यम से लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इस ऑनलाइन सेवा से लोगों को ज्यादा लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: क्या है मोदी सरकार का हर घर तिरंगा अभियान, क्यों इसे मना रही है सरकार
ऑनलाइन सेवा की लॉन्चिंग के बाद सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में अभी तक 22 लाख पिछड़ा वर्ग के परिवारों ने परिवार पहचान पत्र में रजिस्ट्रेशन किया है. इनमें से 19 लाख परिवारों की इनकम पीपीपी के माध्यम से वेरीफाई हो चुकी है. इनका डाटा अपडेट कर दिया गया है. ये परिवार सरल पोर्टल के माध्यम से अपना पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं.
सीएम ने कहा कि बचे हुए परिवारों की इनकम वेरिफिकेशन का काम अभी चल रहा है, जिनकी इनकम वेरिफिकेशन अभी बाकि है और यदि उन्हें पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र चाहिए तो वह जैसे ही सरल पोर्टल के माध्यम से अप्लाई करेंगे, तत्काल प्राथमिकता देते हुए उनकी इनकम वेरिफिकेशन करवाई जाएगी. इसके बाद जल्द से जल्द उनका पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि सरल पोर्टल से उपलब्ध होने वाले पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र पर एडीसी के हस्ताक्षर होंगे.
ये भी पढ़ें: Success Story: कनव ने भरी सपनों की उड़ान, 12 साल की उम्र में देश भक्ति की भावना
इस लॉन्चिंग के दौरान मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, एसीएस पीके दास, डॉ. सुमिता मिश्रा, प्रधान सचिव अरूण कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास गुप्ता, प्रबंध निदेशक पीसी मीणा , सचिव वित्त सोफिया दहिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
WATCH LIVE TV