Corona Guidelines: हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बड़ा फैसला, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य
Haryana Corona Guidelines: स्वास्थ्य विभाग के ACS की ओर से आदेश जारी किया गया है, जिसमें कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.
Haryana Corona Guidelines: देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहें हैं, जिसे देखते हुए अब एक बार फिर से हरियाणा में संक्रमण रोकने के लिए सख्ती बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं. हरियाणा सरकार ने एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों में मास्क (Mask) पहनना अनिवार्य कर दिया है. राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के ACS की ओर से जारी किया गया आदेश
स्वास्थ्य विभाग के ACS की ओर से 08 अप्रैल को एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. ACS की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 100 से ज्यादा लोगों की भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे- सरकारी कार्यलय, मॉल में मॉस्क लगाना अनिवार्य है.
प्रशासन और पंचायतों को इस आदेश को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा गया है कि आम जनता को सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाए. बता दें कि हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना के 407 नए मामले सामने आए थे. हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 206 केस गुरुग्राम में पाए गए. वहीं कोरोना की वजह से पिछले सप्ताह राज्य में दो लोगों की मौत हुई है, जिसमें से एक यमुनानगर जिले में मंगलवार को हुई जबकि दूसरी मौत गुरुग्राम में गुरुवार को हुई.
ये भी पढ़ें- Haryana School News: निजी स्कूलों पर शिक्षा निदेशालय सख्त, नहीं बना सकेंगे एक दुकान से किताब-ड्रेस खरीदने का दबाव
इन 5 राज्यों में तेजी से बढ़ रहे मामले
देशभर में मिलने वाले कोरोना के कुल मामलों में 60 प्रतिशत से ज्यादा मामले सिर्फ देश के 5 राज्यों से सामने आ रहे हैं. केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी है. वहीं दिल्ली से लगे हरियाणा में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए सख्ती बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
10 और 11 अप्रैल मॉक ड्रिल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) 10 और 11 अप्रैल को सभी राज्यों में कोविड को लेकर मॉक ड्रिल और स्वास्थ्य मंत्रियों को अस्पताल का दौरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ये भी कहा कि देश में ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट फैल रहा है, जिसमें लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं होती. सभी को घबराने की जगह सतर्क रहने की जरूरत है.
Input- Vijay Rana