Sarkari Naukri: हरियाणा में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) की 7471 पदों पर भर्ती निकाली गईं हैं. इन पदों पर कैंडीडेट 5 अक्टूबर 2022 से 26 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. 7 साल बाद हरियाणा में सरकारी टीचर के लिए भर्ती निकली हैं. ऐसे में जो भी युवा सरकारी टीचर बनना चाहते हैं वो अपनी योग्यता के अनुसार इसमें आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Police Recruitment: चंडीगढ़ पुलिस में ASI की निकली बंपर भर्ती, इस तरह करें आवेदन


7 साल बाद यह भर्ती होने जा रही है. इसमें केवल HTET पास युवा ही आवेदन कर सकते हैं, लेकिन किसी अन्य राज्य के युवा इसमें आवेदन नहीं कर पाएंगे. इस परीक्षा में केवल हरियाणा के युवा ही आवेदन कर सकते हैं. वहीं यह 2015 में HTET पास युवाओं के लिए बेहद अहम मानी जा रही है. इसकी वजह यह है कि हरियाणा में HTET की वैधता ही सात साल है. 


7471 पदों पर भर्ती
हरियाणा में 7471 पदों पर भर्ती निकली हैं. जिनमें अंग्रेजी विषय के लिए 1751, आर्ट्स 1443, साइंस 1297, फिजिकल एजुकेशन 821, होम साइंस 73, संस्कृत 714, उर्दू के 21 और म्यूजिक के 10 पद तय किए गए हैं. वहीं मेवात कैडर के लिए अलग से भर्ती निकाली गई है.


आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन के बाद स्क्रीनिंग परीक्षा होगी. इसमें 95 नंबर की एक परीक्षा होगी और 5 नंबर सामाजिक और आर्थिक आधार पर तय होंगे. आयोग पूरी कोशिश करेगा कि भर्ती को 2023 के पहले 2 महीने में ही पूरा कर लिया जाए.


बता दें कि हरियाणा एचटीईटी परीक्षा 2022 (Haryana Teacher Eligibility Test 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर को ही पूरी हो गई है. हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (HTET) का आयोजन 12 और 13 नवंबर 2022 के दिन किया जाएगा. इस परीक्षा को देने के लिए एडमिट कार्ड 2 नवंबर 2022 से डाउनलोड किए जा सकते हैं. यह परीक्षा 150 मिनट यानी 2 घंटे 30 मिनट की होगी.