RSS के बारे में Rahul Gandhi को ज्ञान बांटने का आधिकार नहीं- Anil Vij
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1522943

RSS के बारे में Rahul Gandhi को ज्ञान बांटने का आधिकार नहीं- Anil Vij

हरियाणा के गृह मंत्री अनील विज (Home Minister Anil Vij) ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते समय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आरएसएस (RSS) को जाने बिना उसपर टिप्पणी करना गलत है.

RSS के बारे में Rahul Gandhi को ज्ञान बांटने का आधिकार नहीं- Anil Vij

चड़ीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनील विज (Home Minister Anil Vij) ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते समय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आरएसएस (RSS) को जाने बिना उसपर टिप्पणी करना गलत है. राहुल गांधी को आरएसएस की शाखा अटैंड करनी चाहिए और इसके बाद ही आरएसएस के बारे में कुछ कहना चाहिए.

RSS के बारे में ज्ञान बांटने का अधिकार नहीं- विज
गृह मंत्री विज ने कहा कि जिस बारें में राहुल गांधी कुछ जानते ही नहीं, उसके बारे में आपको ज्ञान बांटने का क्या अधिकार है. आरएसएस के कारण आज यह देश खड़ा है, आरएसएस की वजह से ही यह देश भारत है. आरएसएस के लाखों स्वयं सेवक दूर-दूर और आदिवासियों में जाकर देश को एक भारत माता की माला में पिरोने का काम कर रहे हैं. वहीं, मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी अपनी यात्रा से परेशान है, इसीलिए वो किसी भी चीज का आंकलन नहीं कर पर रहे हैं और न ही व्यक्त कर पर रहे हैं क्योंकि हर-हर महादेव पूरे देश मे हर कंठ से निकलता है अब इस बात से उन्हें क्या तकलीफ है. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान आरएसएस का बिना नाम लिए कहा था कि 21वीं सदी के कौरव हाफ पेंट पहनते थे और शाखा लगाते थे.

यात्रा नहीं 'फाइव स्टार होटल ऑन व्हील है'
गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल कि यात्रा को नाम देते हुए कहा कि यह यात्रा नहीं 'फाइव स्टार होटल ऑन व्हील है.' उन्होंने कहा कि राहुल कि यात्रा पर जो अरबों रुपये खर्च हो रहे हैं वो कहां से आ रहे हैं क्योंकि वे टूरिजम पर निकले हुए है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कम से कम उन लड़कियों के घर में जाकर भी देखना चाहिए था, उनका घर कैसा है, रहती कहा है सोती कहा है क्योंकि आप तो फाइव स्टार होटल में रहते हो, आपके साथ तो 'पैलेस ऑन व्हील' चल रहा है. 100 से ज्यादा फाइव स्टार होटल जैसी गाड़ियों का काफिला साथ चल रहा है और सारी सुख-सुविधाएं साथ चल रही है. उन्होंने कहा कि उन लड़कियों का बहाना बनाकर क्या बताना चाहते हैं. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने गत दिनों के बयान में कहा था कि मध्य प्रदेश कि यात्रा के दौरान तीन लड़कियां उन्हें मिली थी जिनके कपडे काफी हद तक फटे हुए थे, तभी से उन्होंने केवल टी-शर्ट पहनने का निर्णय लिया है.

ये भी देखें: Rahul Gandhi ने बताया स्वेटर न पहनने का राज, कहां- तब तक नहीं पहनूंगा जब तक...

'राहुल गांधी को पता तो चला कि राम हैं'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए बयान में कि भाजपा सीता माता को भी राम से अलग कर केवल जय श्रीराम का नारा ही लगाते है, इस पर भी तंज कसते हुए गृह मंत्री विज ने कहा कि चलो उन्होंने इस बात को तो मना क्योंकि कल तक तो यह कहते थे कि राम काल्पनिक है. इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी केस फाइल किया कि राम काल्पनिक है जो राम सेतु बना हुआ है वो काल्पनिक है. अब वे कम से कम राम को मानने तो लगे. उन्होंने कहा कि चाहे किसी भी रूप में ही सही, शुक्र है वह बात उनके मुंह में आ ही गई. 

राहुल गांधी द्वारा अपनी यात्रा के दौरान सड़कों की खस्ता हालतों के लगाए गए. आरोपों पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी सड़कों पर निकले ही अब है और इन्होंने अपने राज की सड़कें नहीं देखी. कांग्रेस पार्टी जिसने 50 से ज्यादा साल इस देश पर राज किया, उन्होंने दिल्ली के बाहर कभी झांका नहीं है. नार्थ-ईस्ट या कश्मीर में उग्रवाद आया वो भी इसलिए आया क्योंकि कांग्रेस ने विकास का वहां काम नहीं किया. कोई स्कूल-कालेज अन्य विकास नहीं किए. अगर इन्होंने विकास किया होता तो युवा काम में लगता. इन्होंने कभी देश का विकास नहीं किया और अब सारा विकास भाजपा सरकार कर रही है. सड़कों के पूरे हिंदुस्तान में जाल बिछाए जा रहे हैं, नार्थ इस्ट में विकास हो रहे हैं और हर एक-दो माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां जा रहे हैं. कश्मीर में 370 धारा को खत्म किया और वहां अब उद्योग लग रहे हैं और पूरा विकास वहां भी हो रहा है.

Trending news