Haryana: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2365618

Haryana: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Haryana Assistant Professor: हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी है. हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें.

 

Haryana: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

HPSC Recruitment 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा में विभिन्न विषयों में सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन  जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 अगस्त से इसके आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारिख 27 अगस्त, 2024 है. 

इतने पदों पर होंगी भर्तियां 
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2,424 स्थान भरे जाएंगे. इनमें से 1,273 स्थान जनरल कैटगरी के लिए, 429 एससी के लिए, 361 बीसीए के लिए, 137 बीसीबी के लिए, 124 ईएसएम के लिए और 106 रिक्तियां बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं. जो उम्मीदवार हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहता है वो इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है. 

भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन 
1-सबसे पहले उम्मीदवार को को इसके ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in या reg.hpsc.gov.in पर जाना होगा. 
2- इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इतना करने के बाद आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. 
3- फिर आपको इसमें मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड कर एप्लीकेशन फॉर्म की फिस भरनी होगी और इसे सबमिट करना होगा. 
4- वहीं आपको फॉर्म तभी सबमिट होगा जब आप इसपर सिग्नेचर करेंगे.   सिग्नेचर  करने के बाद आपको कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करना होगा. 
5- वहीं अगर आपका मन हो तो आप इसका प्रिंट आउट भी निकालकर अपने पास रख सकते हैं. 
6- वहीं आप 7 अगस्त से लेकर 27 अगस्त,2024 तक आवेदन कर सकते हैं. 

कितनी होनी चाहिए उम्मीदवार की उम्र 
बता दें कि उम्मीदवार के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर की डिग्री उसी विषय में होना जरूरी है. इसके साथ ही उस विषय में कम से कम 55 प्रतिशत मार्कस भी होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदावार को UGC या CSIR द्वारा NAT पास किया होना चाहिए और PHD की डिग्री होनी चाहिए.  वहीं आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 42 वर्ष 15 जुलाई 2024 तक होना चाहिए. 

ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली एलजी ने आशा किरण आश्रय गृह मामले में दिए कार्रवाई के आदेश
 
कितना है फीस 
अगर फीस की बात करें तो जनरल कैटगरी में पुरुष उम्मीदवार को 1000 रुपये वहीं महिला के लिए 250 रुपये फीस रखी गई है. एससी, बीसीबी और EWS उम्मीदवार को भी 250 रुपये फीस जमाकरना होगा. साथ ही दिव्यांग को किसी तरह की कोई फीस नहीं देनी होगी

Trending news