Kurukshetra News: HSSC सिपाही परीक्षा, नकल रोकने के लिए 200 मीटर की परिधि में धारा 163 लागू
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2399307

Kurukshetra News: HSSC सिपाही परीक्षा, नकल रोकने के लिए 200 मीटर की परिधि में धारा 163 लागू

Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में HSSC द्वारा  पुलिस विभाग की महिला और पुरुष सिपाही की परीक्षा का आयोजन किया गया. इसके साथ ही परीक्षा सही ढंग से हो सके इसके लिए कई कड़े इंतजाम भी किए गए हैं

Kurukshetra News: HSSC सिपाही परीक्षा, नकल रोकने के लिए 200 मीटर की परिधि में धारा 163 लागू

Kurukshetra: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा पुलिस विभाग की महिला और पुरुष सिपाही परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया. इस परीक्षा को सुचारू और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. कुरुक्षेत्र जिले में परीक्षा के लिए 34 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 9,750 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. सुरक्षा के लिहाज से परीक्षा केंद्रों पर 3 स्तरीय जांच व्यवस्था लागू की गई, ताकि कोई भी नकल या अनियमितता न हो सके.

कड़ी रखी गई है सुरक्षा 

परीक्षा के दौरान केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा 163 लागू की गई, जिससे परीक्षा नकल रहित रह सके. इसके अलावा 4 अधिकारियों को जोनल मजिस्ट्रेट और 12 अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया. प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों के तहत परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों को केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं थी और उनकी ड्यूटी से संबंधित सूची पहले ही जारी कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें- Delhi: PWD की लापरवाही ने ली मासूम की जान, खुला नाला बना मौत का द्वार

उम्मीदवारों को करना पड़ा कुछ समस्याओं का सामना 

हालांकि, कुछ परीक्षार्थियों को प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर असुविधा का सामना करना पड़ा. भिवानी से आए परीक्षार्थी आकाश ने बताया कि सरकार द्वारा हरियाणा रोडवेज में मुफ्त यात्रा की घोषणा के बावजूद उन्हें टिकट खरीदकर यात्रा करनी पड़ी. रोडवेज अधिकारियों का कहना था कि आचार संहिता के कारण यह सुविधा रद्द कर दी गई थी. रेवाड़ी से आए परीक्षार्थी आनंद कुमार ने भी अपनी कठिनाइयों को साझा करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र काफी दूर बनाए गए थे, जिससे आने-जाने में परेशानी हुई. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रों पर सामान रखने की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिससे अतिरिक्त कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. परीक्षा के दौरान प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठाए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि परीक्षा निष्पक्ष और शांति से संपन्न हो.

Input- DARSHAN KAIT

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!