Crime News: दिल्ली से एक बार फिर खुले नाले में बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. एक 5 साल की बच्ची जिसकी मौत खेलते वक्त PWD के खुले नाले में गिरने से हो गई. अब परिवार इसका जिम्मेदार प्रशासन को ठहरा रहा है
Trending Photos
Delhi Crime News: दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के अकबरपुर से एक मामला सामने आया है, जहां एक 5 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है. इस बच्ची की मौत PWD के नाले में डूबने से हुई. इस घटना के बाद से ही परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते बच्ची की नाले में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर नाले में डूबने से मासूम बच्ची की जान चली गई, जिसके बाद अब प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, अलीपुर थाना इलाके के अकबरपुर माजरा मोड़ पर निर्माणधीन PWD के नाले में 5 वर्षीय मुस्कान नाम की बच्ची गिर गई और उसकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार का कहना है कि वह अपने खेत में काम करने के लिए गए थे. जहां उनके 4 बच्चे भी खेल रहे थे. कुछ ही दूर से बच्चे खेल कर वापस आ गए, लेकिन मुस्कान वापस नहीं आई. मुस्कान को ढूंढने के लिए कई घंटे तक परिवार ने मशक्कत की आसपास के इलाकों में उस बच्ची को ढूंढा गया, लेकिन जब बच्ची नहीं मिली तो परिवार ने खेत के पास खुले पड़े पीडब्ल्यूडी के नाले में लाठी से कई बार पानी को खंगाला, जिसके बाद बच्ची का शव ऊपर आ गया. पीड़ित परिवार ने पुलिस को इस बात की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने तपतिस शुरू कर दी.
कई वर्ष से चल रहा नाले का काम
इस हादसे के बाद से ही परिवार सदमे में है. वहीं परिवार का आरोप है की बच्ची की मौत नाले में डूबने से हुई है. यह कोई हादसा नहीं है बल्कि पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही है, क्योंकि PWD के नाले कई वर्षों से खुले पड़े हैं. उसके ऊपर कोई स्लैब नहीं डाला गया है. बता दें कि पल्ला गांव से हिरणकी पुलिस चेक पोस्ट तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा एक बड़ा नाले का निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से चल रहा है. इस नाले को लेकर कुछ शिकायतकर्ताओं ने शिकायत भी दी, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से कोई संज्ञा नहीं लिया गया. वहीं नाले के पास बने खेत में काम कर रहे किसानों ने बताया कि उनके खेत में इस नाले के पानी से फसलें हर साल बर्बाद होती रही है, लेकिन अब इस नाले ने एक मासूम जिंदगी को निगल लिया. उसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारी चुप्पी थामे में बैठे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- अपनी हार देखकर घबरा गई BJP, चुनाव से भागने की कर रही है कोशिश- मनीष सिसोदिया
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल अलीपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या अलीपुर थाना पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही को देखते हुए मुकदमा दर्ज करती है. या फिर नाले में डूब कर हुई बच्ची की मौत के मामले को एक हादसे का रूप देते हुए मुकदमा दर्ज करती है.
Input- नसीम अहमद
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!