कैथल में आपसी रंजिश में बाइक सवारों ने युवक को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी
हरियाणा के कैथल में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते दो बाइक सवारों ने गोली मारकर उसकी कर दी.
Trending Photos

Chandigarh: हरियाणा के कैथल में दो बाइक सवारों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पहचान के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. यह मामला कल यानी सेमवार रात करीब 8 बजे का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Yamuna Expressway में 15 दिसंबर से कम होगी वाहनों की रफ्तार, जानिए नई स्पीड लिमिट
बता दें कि कैथल के गांव फरल में कल रात 8 बजे दो बाइक सवारों ने इक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार आरोपियों ने गांव के बाहर सुनसान इलाके में इस घटना को अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंच साक्ष्य जुटाए.
आपसी रंजिश का लग रहा मामला
घटना को लेकर पूंडरी थाना के एसएचओ शिव कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. इस घटना को सुनसान जगह पर अंजाम दिया गया. वहीं उनका कहना है कि यह मामला आपसी झगड़े का लग रहा है.
More Stories