खाटू श्याम जाने वालों को हर शनिवार हरियाणा सरकार देगी ये बड़ी सुविधा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1294165

खाटू श्याम जाने वालों को हर शनिवार हरियाणा सरकार देगी ये बड़ी सुविधा

खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं की मांग पर हरियाणा सरकार ने उनकी मांग को पूरी करते हुए बस सेवा शुरू कर दी है. हर शनिवार को जींद जिले से यह बस सेवा शुरू होगी. यह बस सुबह 10 बजे जींद से चलकर भिवानी, झुंझनू, सीकर होते हुए रात करीब आठ बजे खाटूश्याम पहुंचेगी.

खाटू श्याम जाने वालों को हर शनिवार हरियाणा सरकार देगी ये बड़ी सुविधा

चंडीगढ़: जींद शहर के लोगों की मांग पूरी होने जा रही है. जींद शहर के लोग लंबे समय से खाटू श्याम जाने के लिए सीधी बस सर्विस शुरू करने की मांग कर रहे थे. इसको लेकर लोगों के साथ विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा के आग्रह पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने डिपो महा प्रबंधक को जींद से राजस्थान के खाटू श्याम तक सीधी रोडवेज बस सर्विस शुरू करने के आदेश दिए थे. 

ये भी पढ़ें: अगस्त में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, इस हफ्ते सिर्फ एक ही दिन होगा काम

इसी को लेकर जींद रोडवेज डिपो प्रबंधन ने खाटू श्याम जाने के लिए सीधी बस सर्विस शुरू कर दी है. यह बस सप्ताह में एक दिन शनिवार को सुबह 10 बजे जींद के नए बस अड्डे से खाटूश्याम के लिए चलेगी और रात को वहां 8 बजे पहुंचेगी. वहीं फिर ये बस अगले दिन सुबह लगभग 7 बजे खाटूश्याम से तरफ चलेगी. यह बस सेवा इस शनिवार यानी 13 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी. जींद से खाटू श्याम तक का किराया करीब 365 रुपये के आसपास रहेगा. परिवहन मंत्री के आदेशों के बाद डिपो प्रबंधन ने इसका रूट मैप तैयार किया और स्थायी परमिट मिलने तक टेंपरेरी परमिट आरटीए (RTA) से लिया.

यह बस हर शनिवार सुबह 10 बजे जींद के नए बस अड्डे से चलकर भिवानी, झुंझनू, सीकर होते हुए रात करीब आठ बजे खाटूश्याम पहुंचेगी. इससे श्रद्धालु रात में और सुबह में जल्दी बाबा खाटू श्याम के दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद यह बस सुबह सात बजे के करीब जींद की तरफ वापसी करेगी, जो शाम 5 बजे के आसपास जींद पहुंचेगी. इस बस के चलने से श्रद्धालुओं को बहुत फायदा होगा. जींद जिले से काफी संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम के लिए जाते हैं. श्रद्धालुओं के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें किराया मात्र 365 रुपये के आसपास ही होगा. 

इससे पहले श्रद्धालु  स्पेशल बुकिंग वाली बसों में बाबा श्याम के दर्शन के लिए जाते थे, जिसमें इनसे एक-एक हजार रुपये तक वसूले जाते हैं. जींद डिपो महा प्रबंधक अशोक कौशिक ने बताया कि आगामी शनिवार से बस खाटू श्याम जाएगी. बस को इसी शनिवार यानी 7 अगस्त से खाटू श्याम जाना था, लेकिन किन्हीं कारणों से इस शनिवार को यह बस नहीं चल पाई थी. अब बस अगले शनिवार से सुचारू रूप से चलेगी.