Haryana news: विपक्ष का काम आलोचना करना और सरकार का एजेंडा विकास : डॉ. अरविंद शर्मा
Haryana Minister: सहकारिता, पर्यटन और जेल मंत्री डा. अरविंद कुमार शर्मा ने आवास पर आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निपटारे के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
Arvind Sharma News: हरियाणा विधानसभा में शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र को लेकर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डा.अरविंद शर्मा ने कहा है कि भाजपा सरकार का एक ही मकसद है और वह है अपने संकल्प पत्र को आगे बढ़ाना. इसी दिशा में सीएम नायब सैनी काम कर रहे हैं. डा.अरविंद शर्मा झज्जर स्थित अपने आवास पर ये बात कही.
वे दादा संत पंडित जानकी दास की स्मृति में आयोजित संत गरीबदास की अमृतमयी वाणी के अखंड पाठ की समाप्ति पर आयोजित भंडारे में शिरकत करने आए थे. उन्होंने आवास पर आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निपटारे के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
विपक्ष का काम आलोचना करना
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस और इनेलो द्वारा सरकार को घेरने के प्रयासों पर डा. शर्मा ने कहा कि विपक्ष का काम आलोचना करना है और सरकार का उद्देश्य हरियाणा के विकास को आगे बढ़ाना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार अपने एजेंडे को प्राथमिकता देगी.
मुख्यमंत्री की प्रशंसा
डॉ. अरविंद शर्मा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने हरियाणा के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि चार महकमों का काम उनके पास है और प्रयास रहेगा कि सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा जाए.
पर्यटन के क्षेत्र में प्रयास
सहकारिता, पर्यटन और जेल मंत्री डा. अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है. हरियाणा में विकास कार्यों को तेज गति दी जाएगी। उन्होंने प्रदेश की जेलों में सुधार पर भी जोर दिया और कहा कि किसी प्रकार की खामी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
युवाओं की नियुक्तियां
सरकार ने 25 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी किए हैं, जिससे युवा वर्ग में खुशी की लहर है. डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकार किसान, मजदूर, खिलाड़ी, महिला और युवा वर्ग के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है.