नगर निगम चुनाव को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने कसी कमर, पार्टी सिंबल पर लड़ने का फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1528827

नगर निगम चुनाव को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने कसी कमर, पार्टी सिंबल पर लड़ने का फैसला

कांग्रेस पार्टी ने चुनाव की तैयारियों और रणनीति को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि आज पूरा हरियाणा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, बढ़ते अपराध और नशे की समस्याओं से जूझ रहा है. 

नगर निगम चुनाव को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने कसी कमर, पार्टी सिंबल पर लड़ने का फैसला

चंडीगढ़ः अभी से पार्टी ने चुनाव की तैयारियों और रणनीति को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान की तरफ से मानेसर, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए ऑब्जर्वर्स की नियुक्ति की गई. पूर्व मंत्री गीता भुक्कल को मानेसर के लिए चीफ ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. उनके साथ चार और वरिष्ठ नेताओं को बतौर ऑब्जर्वर जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसी तरह गुरुग्राम में वरिष्ठ नेता करण सिंह दलाल को मुख्य ऑब्जर्वर बनाया गया है. उनके साथ चार और विधायकों को ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी दी गई है. फरीदाबाद में वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा को चीफ ऑब्जर्वर और उनके साथ 5 और वरिष्ठ नेताओं को ऑब्जर्वर बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान का कहना है कि जनता बीजेपी जेजेपी सरकार की कुनीतियों से परेशान हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली IGI एयरपोर्ट चल रैकेट का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

उन्होंने आगे कहा कि आज पूरा हरियाणा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, बढ़ते अपराध और नशे की समस्याओं से जूझ रहा है. प्रदेश में आने वाली सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है. नगर निगम चुनाव से जनता प्रदेश से बीजेपी-जेजेपी का सफाया शुरु कर देगी.