Nayab Singh Saini: हरियाणा में बीते दिनों मनोहर लाल और उनके कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नए सीएम की शपथ लेने के फ्लोर टेस्ट में भी नायब सैनी सरकार ने बहुमत पा लिया. इसके बाद अब आज यानी शनिवार 16 मार्च को नायब सिंह सैनी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नायब सैनी का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज
आज का मंत्रिमंडल विस्तार नायब सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार है. बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे नए मंत्री अपना शपथ ले सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई सरकार में 5-6 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इसके साथ ही आज दोपहर तक मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा भी किया जा सकता है. बता दें कि जब नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तभी 5 अन्य लोगों ने मंत्रीपद की शपथ ली थी.


ये भी पढें: Haryana Petrol Pump Strike: हरियाणा में 2 दिन नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, जानें वजह