Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है. राज्य में अब तमाम राजनीतिक पार्टियां कार्यक्रताओं से मिलने लगी हैं. राजनीतिक दल रोजाना कार्यक्रताओं से मिल रहे हैं. शनिवार को भी कांग्रेस ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 2 लाख नौकरियां दी जाएंगीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेना है बदला
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि तीन महीने में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. प्रदेश ने बीजेपी का 10 साल का राज देखा है. बीजेपी की राज में किसानों को सीमा पर बैठना पड़ा. राज्य के बोडर्स को सील कर दिया गया. मानों किसान दूसरी जगह से आए हों, वैसा उनके साथ बर्ताव किया गया. इस चुनाव में उन सारी चीजों को बदला लेना है. 


युवाओं में बढ़ रही बेरोजगारी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ियों से दुर्व्यवहार किया गया. पीएम मोदी न वादा किया था कि महंगाई खत्म कर देंगे, लोगों को भ्रम में डाला गया. आज हरियाणा में अपराध बढ़ते जा रहे हैं. रोजाना फिरौती, लूट और हत्याओं की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, हमारी सरकार के दौरान सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बदमाशों को सख्त चेतावनी दी थी कि या तो अपराध छोड़ दो या फिर प्रदेश छोड़ दो. उन्होंने कहा, आज प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है. 37 प्रतिशत से अधिक युवा आज बेरोजारी का दंश झेल रहे हैं. वहीं, प्रदेश के युवाओं को नशेड़ी बनाने का काम किया गया जा रहा है. 


बिजली की किल्लत से जूझ रहा हरियाणा!
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बुरा है. लोगों को बिजली तक नहीं मिल रही है, जबकि भूपेंद्र हुड्डा जब सीएम थे तो उन्होंने प्रदेश को बिजली दी. किसानों के कर्जे माफ किए, गरीबों को फ्री प्लाट दिया गया. आज इन सारे सवालों को बीजेपी से पूछने की जरूरत है. उदय भान ने कहा कि मुख्यमंत्री पहले 9 साल सो रहे थे. अब कहते हैं कि लोगों को प्लाट देंगे. 


बीजेपी ठेकेदारी प्रथा पर दे रही है नौकरी
दूसरी ओर इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज जो पसीना बहाएंगे, वो रंग लाएगा. हरियाणा की राजनीति में हिसार लोकसभा की जीत से बहुत हौसला बढ़ा है. आज दुख होता है कि हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, निवेश और खेल में काफी पीछे चला गया है. बीजेपी ठेकेदारी प्रथा पर नौकरी दे रही है.  हरियाणा आज पिछले दस साल का हिसाब मांग रही है. पिछले दस साल में हरियाणा में न तो एक यूनिट बिजली का और न ही मेट्रो का काम किया गया. 


ये भी पढ़ें: KMP पर दो लग्जरी कारों से 176 किलो गांजा बरामद, ड्रग्स तस्करी में तीन आरोपी गिरफ्तार


लोगों से किए कई वादें
साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस दौरान लोगों के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार आएगी तो 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे. 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे. किसानों के लिए MSP की लड़ाई लड़ेंगे और उन्हें MSP दिलवाएंगे भी. 2 लाख युवाओं को पक्की नौकरी और OPS लागू करेंगे. इसके साथ ही फैमली आईडी से फसल बेचने की प्राणाली को खत्म करेंगे.