Haryana News: 6 जनवरी के बाद हो सकती है निकाय चुनाव की घोषणा, 17 दिसंबर को आएगी प्रारंभिक मतदाता सूची
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2554997

Haryana News: 6 जनवरी के बाद हो सकती है निकाय चुनाव की घोषणा, 17 दिसंबर को आएगी प्रारंभिक मतदाता सूची

Haryana News HiNDI: राज्य चुनाव आयुक्त ने जिला उपायुक्तों और नगर निगम आयुक्त को चुनाव की तैयारी तेज करने के निर्देश दिए हैं. 17 दिसंबर को प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी.

Haryana News: 6 जनवरी के बाद हो सकती है निकाय चुनाव की घोषणा, 17 दिसंबर को आएगी प्रारंभिक मतदाता सूची

Haryana Civic Body Elections: हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. आयोग ने 6 जनवरी तक अंतिम मतदाता सूची जारी कर सकता है.राज्य चुनाव आयुक्त ने जिला उपायुक्तों और नगर निगम आयुक्त को चुनाव की तैयारी तेज करने के निर्देश दिए हैं. 

चुनाव तीन नगर निगम, तीन नगर परिषद और 21 नगर पालिकाओं में होंगे. मेयर और नगर परिषद - पालिकाओं के चेयरमैन के चुनाव डायरेक्ट होंगे. 17 दिसंबर को प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी. 23 दिसंबर तक का समय दावे, आपत्तियां और संशोधन के लिए रखा गया है. 27 दिसंबर तक दावों का निपटारा किया जाएगा और अंतिम सूची 6 जनवरी को जारी कर दी जाएगी. इसके बाद ही नगर निकाय चुनाव की घोषणा की जाएगी. 

नगर निगम चुनाव गुरुग्राम, फरीदाबाद और मानेसर में होंगे. सोनीपत और अंबाला नगर निगम के मेयर के उपचुनाव होंगे, क्योंकि वहां के मेयर विधायक बन गए थे. इसके अलावा हिसार, करनाल ,रोहतक, पानीपत और यमुनानगर में वार्ड बंदी का काम बचा हुआ है. इनको लेकर फैसला बाद में होगा. अंबाला कैंट, पटौदी मंडी और सिरसा में नगर परिषद चुनाव होंगे. थानेसर नगर परिषद में वार्ड बंदी का काम पेंडिंग है.

इन नगर पालिकाओं में होगा चुनाव 
बराड़ा , बवानी खेड़ा, लोहारू, सिवानी, फर्रुखनगर, जाखल मंडी , नारनौंद, बेरी ,जुलाना, कलायत, पुंडरी , इंद्री , नीलोखेड़ी, अटेली मंडी, कनीना , तावडू, हथीन, कलानौर , खरखोदा और रादौर. कलांवाली नगर पालिका में अभी  चुनाव नहीं होंगे.

राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने पंचकूला सेक्टर 17 में पत्रकारों को बताया कि हरियाणा में 34 स्थानीय नगर निकाय के चुनाव अभी तक पेंडिंग है, जिनमें 8 नगर निगम, 4 नगर परिषद और 22 नगर पालिकाएं हैं. अभी हमें राज्य सरकार से वार्ड बंदी करने के लिए जो कंसल्टेशन आती है. वह तीन नगर निगम,तीन नगर परिषद और 21 नगर पालिकाओं के लिए प्राप्त हुई है. गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगम के चुनाव मार्च 2022 से ड्यू है.  मानेसर नगर निगम का चुनाव पहली बार हो रहा है, क्योंकि यह 2020 में ही इसे यह दर्जा मिला था. 

इनपुट: विजय  राणा/दिव्या रानी 

 

 

 

 

Trending news