Ambala News: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर अंबाला में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए. इस दौरान सांसद कार्तिकेय शर्मा ने बेहतरीन कार्य करने वाले स्कूलों को विशेष सम्मान भी दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती
आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती है. जिसे सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. इस कड़ी में अंबाला में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए. सांसद कार्तिकेय शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पिता कर उन्हें नमन किया. इस मौके सांसद कार्तिकेय शर्मा ने बेहतरीन कार्य करने वाले स्कूलों व अधिकारियों को सम्मानित भी किया. 


ये भी पढ़ें: Haryana Weather: हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के साथ होगी साल 2025 की शुरुआत, जानें हरियाणा में अगले 7 दिन का वेदर अपडेट


अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत को विकसित बनाने की रखी थी नींव


राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत को विकसित भारत बनाने की नींव रखी आज देश उन्ही के दिखाए रास्ते पर चल रहा है. उन्होंने कहा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नरेतित्व में वे प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सैनी के नरेतित्व में तेजी से कार्य कर रहा है.


किसान आंदोलन को लेकर पंजाब सरकार से किए सवाल 
किसानों के पंजाब बार्डर पर चल रहे आंदोलन पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा किसान हमारा अभिन्न अंग है सरकार उनसे बातचीत कर रही है. जल्द कोई हल निकलेगा. वहीं हरियाणा सरकार द्वारा 24 फसलों पर MSP की नोटिफिकेशन जारी किए जाने पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा आंदोलन पंजाब से शुरू हुआ, लेकिन पंजाब सरकार ने कोई कदम किसानों के लिए नहीं उठाया. जबकि हरियाणा सरकार ने किसानों को 24 फसलों पर MSP की घोषणा कर उनकी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है. इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार से सवाल भी किया कि उन्होंने फसलों पर MSP की घोषणा क्यों नहीं की. सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा इससे विपक्ष का दोहरा चेहरा सामने आ गया है. 


INPUT: AMAN KAPOOR