Haryana News: गुड़गांव में मूलभूत सुविधाएं न मिलने से लोग परेशान, उपायुक्त से लगाई ये गुहार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1787085

Haryana News: गुड़गांव में मूलभूत सुविधाएं न मिलने से लोग परेशान, उपायुक्त से लगाई ये गुहार

Haryana News: सेक्टर 67 स्तिथ सोसायटी में तकरीबन एक हजार परिवार रहते हैं और इन तमाम परिवारों ने अपनी जीवन पूंजी यानी करोड़ों रुपए यहां घर खरीदने में लगा दिए. वहीं लोगों का आरोप है कि बिल्डर ने उनके साथ छल किया है. 

Haryana News: गुड़गांव में मूलभूत सुविधाएं न मिलने से लोग परेशान, उपायुक्त से लगाई ये गुहार

Haryana News: गुड़गांव के सेक्टर 67 सोसायटी के लोगों ने मूलभूत सुविधाएं ना मिलने से परेशान आज उपायुक्त से मुलाकात कर इस मामले को ग्रीवेंस की बैठक को उठाने की गुहार लगाई. गुड़गांव के सेक्टर 67 सोसायटी के निवासियों ने कई दिनों से बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं न मिलने से परेशान होकर कल देर रात सेक्टर 65 थाने का घेराव किया और यह मांग की कि बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, लेकिन जब प्रशासन ने उनकी बात नहीं सुनी तो सुबह होते ही उपायुक्त कार्यालय में निवासियों ने पहुंचकर उपायुक्त से मुलाकात की और बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

ये भी पढ़ें: Haryana News: कुमारी शैलजा ने कहा, बाढ़ में कांग्रेस ने की घर-घर जाकर सेवा

 

बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
दरअसल, सेक्टर 67 स्तिथ सोसायटी में तकरीबन एक हजार परिवार रहते हैं और इन तमाम परिवारों ने अपनी जीवन पूंजी यानी करोड़ों रुपए यहां घर खरीदने में लगा दिए. वहीं लोगों का आरोप है कि बिल्डर को उन्होंने अपनी खून-पसीने की कमाई सिर्फ इसलिए दी थी ताकि उन्हें रहने के लिए एक आशियाना मिले और मूलभूत सुविधाएं मिल सके, लेकिन हालात यह हो गए हैं कि बीते कई दिनों से न तो सोसाइटी में बिजली है और न ही पीने के लिए साफ पानी. यही नहीं मूलभूत सुविधाओं के लिए यहां के निवासियों को तरसता पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि बिल्डर ने उनके साथ धोखाधड़ी की है, जिसके लिए बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

उपायुक्त से की मुलाकात 
सोसाइटी निवासियों की मानें तो कई बार जिला प्रशासन और सरकार को इस समस्याओं के बारे में वे अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है. लोगों को अभी भी बिना बिजली और बिना पानी के रहना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि बिल्डर ने उनके साथ धोखाधड़ी की है. इसलिए बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए, जिसको लेकर आज उन्होंने उपायुक्त से भी मुलाकात की.

उपायुक्त ने दिया आश्वासन
वही गुड़गांव उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सोसाइटी निवासियों कि समस्या को सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी ये समस्या आगामी ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में रखी जाएगी. वहां पर बिजली विभाग और बिल्डर को भी बुलाया जाएगा और उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा. बहरहाल ये तो देखना होगा कि सोसाइटी निवासियों की समस्या का समाधान होता है या फिर सोसाइटी निवासी ऐसे ही दर-दर की ठोकरें खाते हैं.

INPUT: Yogesh Kumar

Trending news