Haryana News: हरियाणा रोडवेज की बस नूंह बस डिपो से अलवर के लिए जा रही थी, तभी पुराने बस स्टैंड के पास हरियाणा रोडवेज की बस के पीछे से मोटरसाइकिल से आ रहे पुलिसकर्मी की बाईक रोडवेज बस से टकरा गई. इसके बाद मोटरसाइकिल पर सवार पुलिसकर्मी ने हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर को अपशब्द कहा.
Trending Photos
Haryana News: नूंह के पुराना बस स्टैंड के समीप हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर के साथ पुलिस कर्मी ने मार पिटाई कर सीआईए में लेकर जाने पर हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने नेशनल हाईवे नंबर 248 ए पर जाम लगाया.
अन्य लोगों को फोनकर बुलाया
हरियाणा रोडवेज की बस नूंह बस डिपो से अलवर के लिए जा रही थी, तभी पुराने बस स्टैंड के पास हरियाणा रोडवेज की बस के पीछे से मोटरसाइकिल से आ रहे पुलिसकर्मी की बाईक रोडवेज बस से टकरा गई. इसके बाद मोटरसाइकिल पर सवार पुलिसकर्मी ने हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर को अपशब्द कहा. साथ ही मारपीट भी शुरू कर दी. इसके साथ ही अपने अन्य पुलिसकर्मी साथियों को फोन कर बुलाया.
ये भी पढ़ें: बेकाबू कार ने खरीददारी कर रहे लोगों को मारी टक्कर, गुस्साई भीड़ ने पलट दी गाड़ी
बस कंडक्टर ने दी रोडवेज कर्मचारियों को जानकारी
पुलिसकर्मी गाड़ी बुलाकर बस ड्राइवर को लेकर चला गया, जिसके बाद हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों को इस पूरी घटना की जानकारी बस के कंडक्टर ने दी. इस घटना के बाद सभी हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी अपनी-अपनी बसों को लेकर पुराना बस स्टैंड पर पहुंच गए और नेशनल हाईवे नंबर 248 ए पर जाम लगा दिया. इस जाम की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी 112 नंबर की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई.
कंडक्टर ने कही ये बात
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने रोडवेज कर्मचारियों को मनाने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारी अपने बस के ड्राइवर को लाने की बात करते रहे. उन्होंने तबतक जाम न खोलने की बात की, जबतक पुलिसकर्मी माफी न मांग ले. इस घटना के बाद नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं हरियाणा रोडवेज बस के कंडक्टर करण सिंह ने कहा कि रोडवेज बस के ड्राइवर अहमद की कोई गलती नहीं थी. पुलिसकर्मी अपनी वर्दी का रौब दिखाकर मार पिटाई करने लगा और अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाकर ड्राइवर को ले गया.
INPUT- ANIL MOHANIA