Jind News: हरियाणा में अब और क्या देखना बाकी है, चूहे और चुहिया भी नहीं बच पा रहीं चोरों से
Jind News: पुलिस अधिकारी दिवान सिंह ने बताया कि छोटे पशुओं पर अनुसंधान, गैर अनुसंधान और वाणिज्यिक उद्देश्य से ब्रीडिंग के लिए बनाए गए इस एनिमल हाउस से चोर 3500 चुहिया, 150 चूहे और और 12 बैग फीड (भोजन) के चोरी हो गए.
Jind News: आप अक्सर कैश, गहनों और अन्य कीमती सामान चोरी करने की घटनाएं सुनते और देखते हैं, लेकिन क्या आपने चूहों की चोरी के बारे में कभी सुना है. जींद में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जींद के ढाठरथ गांव में बने एनिमल हाउस में चोरी का मामला दर्ज किया है. छोटे पशुओं पर अनुसंधान, गैर अनुसंधान और वाणिज्यिक उद्देश्य से ब्रीडिंग के लिए बनाए गए इस एनिमल हाउस से चोर 3500 चुहिया, 150 चूहे और और 12 बैग फीड (भोजन) के चोरी हो गए. जांच के दौरान जब पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो आरोपियों के चेहरे सामने आ गए. पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने सुनील शर्मा और संजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है.
पुलिस अधिकारी दिवान सिंह ने बताया कि हमारे पास गांव ढाठरथ के राजेश कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके फार्म हाउस से 12 कट्टे फीड, 3500 चुहिया और 150 चूहे चोरी हो गए हैं. अपने ही फार्म हॉउस पर पिछले 4 साल से लगातार काम अकाउंट का काम कर रहा था. जम्मू कश्मीर का रहने वाला था. जब उन्होंने अपने घर पर 9 बजे CCTV कैमरे की फुटेज चेक की तो अकाउंटेंट चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था.
शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था और मामले में 1 आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है, जिसको 2 दिन के लिए रिमांड पर भी लिया गया है. वहीं अन्य आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana News: 4 जनवरी को खनौरी बोर्डर पर महापंचायत, किसान नेता डल्लेवाल करेंगे संबोधिन
राजेश कुमार ने बताया कि उसने अपने एनिमल हाउस में चूहों का स्टॉक देखा तो वह कम पाया, जिस पर उसे सुनील शर्मा पर शक हुआ. इसके बाद उसने सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी शुरू कर दी. उसने अपने फोन में एनिमल हाउस के कैमरे को खोलकर देखा तो पाया कि उसके एनिमल हाउस से 12 कट्टे फीड के एक छोटा हाथी में लोड करके ले जाए जा रहे हैं. उसने छोटा हाथी का पीछा किया तो पता चला कि संजय कुमार वासी बिरौली एक पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी लेकर आया और वहां छोटा हाथी से कैट उतरवाकर अपनी गाड़ी में रखवा लिए.
इनपुट: गुलशन चावला