Haryana News: पानीपत समालखा पट्टी कल्याणक गांव के सेवा साधना ग्राम विकास केंद्र में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख सह संघ संचालक मोहन भागवत ने भारत माता को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उपभोक्ता विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी मौजूद रहे. मोहन भागवत ने ग्राहकों के अधिकारों पर लिखी एक पुस्तक का विमोचन भी किया. स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक व ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय सह सचिव जयंत ने कहा कि ग्राहक पंचायत के माध्यम से ग्राहक, ग्राहक जागरण व ग्राहक प्रशिक्षण के जरिए ग्राहकों की समस्या का समाधान को लेकर 50 वर्षों से कार्य कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्राहकों की समस्या करनी है दूर
उन्होंने बताया कि देशभर के 35 प्रदेशों से ग्राहक पंचायत व 350 जिलों में संगठन ग्राम पंचायत के रूप में कार्य कर रहा है. जयंत ने बताया कि ग्राहक पंचायत का मुख्य उद्देश्य किसान, कर्मचारी, व्यापारी, उत्पादक व ग्राहक इन पांचों की समवन्यता से सलाह करके ग्राहकों की समस्या किस प्रकार से दूर की जाए इस क्षेत्र में काम करता है. उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में 35 प्रदेशों से 700 से अधिक चयनित कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक के एक्सपर्ट कार्यकर्ताओं को संबोधन करेंगे .


अश्विनी चौबे रहे मौजूद
जयंत ने बताया कि अर्थव्यवस्था में ग्राहक अलग-अलग तरीके से शोषण हो रहा है. इसलिए ऑनलाइन ट्रेडिंग, ऑनलाइन गेम्स ओटीटी प्लेटफॉर्म व संस्कृति पर जो आक्रमण हो रहे हैं. ऐसे में ग्राहकों को जागरूक करना है. राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि अखिल भारतीय ग्राम पंचायत का कार्यक्रम जो दिल्ली में होना था. वो दिल्ली में जी-20 सबमिट के चलते पानीपत में शिफ्ट किया गया. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री उपभोक्ता अश्विनी चौबे भी मौजूद रहे .


ग्राहकों के कर्तव्यों और अधिकारों को करना है जागरुक
हरियाणा प्रांत प्रचारक राजेश गोयल ने बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत देश में ग्राहकों के जागरण के लिए काम करता है. उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक उत्पादक व ग्राहक अपने कर्तव्य अधिकारियों के प्रति जागरुक है. इस दृष्टि से ग्राहक पंचायत पूरे देश में काम करती है. उन्होंने बताया कि समालखा के ग्राम विकास सेवा साधना में यह दो दिन का कार्यक्रम चलेगा. उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य ग्राहकों के अधिकारों और उनके कर्तव्यों को जागरूक करना है.


INPUT- Rakesh Bhayana