Delhi News: हिमाचल घूमने गए थे दोस्त, खाई में कार गिरने से 3 की मौत
Haryana: उनके पड़ोसियों ने बताया कि पिता के लकवाग्रस्त और ब्रेन कैंसर से पीड़ित होने के बाद सचिन अपने पूरे परिवार के साथ नोएडा शिफ्ट हो गए थे. इसके बाद उन्होंने मीठापुर स्थित मकान को किराए पर दे दिया था. फिलहाल सचिन की नौकरी और मकान के किराए के पैसे से घर का गुजारा होता था.
Haryana: नोएडा से हिमाचल जा के लिए निकले कुछ दोस्तों की कार शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में बदरपुर स्थित मीठापुर एक्सटेंशन के 26 वर्षीय सचिन नाम के एक युवक की भी मौत हो गई. सचीन अपने अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. वह घूमने के लिए नोएडा से दोस्तों के साथ हिमाचल के लिए निकले थे. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गए. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर लौटने के दौरान उनकी गाड़ी तकरीबन 500 फीट गहरी खाई में गिर जाने की वजह से कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई.
परिवार परेशान
हादसे की सूचना के बाद उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, अपने भाई का शव लेने के लिए उनकी छोटी बहन स्वजन के साथ हिमाचल गई हुई हैं. मृतक सचिन नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे. उनके पिता जय करण सिंह को करीब सात महीने पहले लकवा मार गया था. साथ ही वे ब्रेन कैंसर से भी पीड़ित हैं. जिसके चलते वह ठीक से बोल पाने में भी असमर्थ हैं. मृतक सचिन की छोटी बहन ग्रेटर नोएडा स्थित एक कालेज से कानून की पढ़ाई कर रही है. वर्तमान में उनके घर की पूरी जिम्मेदारी सचिन के कंधों पर ही थी, लेकिन उनकी मौत के बाद से अब पूरा परिवार दुखी है.
पिता है लकवाग्रस्त
मीठापुर एक्सटेंशन इलाके के उनके पड़ोसियों ने बताया कि पिता के लकवाग्रस्त और ब्रेन कैंसर से पीड़ित होने के बाद सचिन अपने पूरे परिवार के साथ नोएडा शिफ्ट हो गए थे. इसके बाद उन्होंने मीठापुर स्थित मकान को किराए पर दे दिया था. फिलहाल सचिन की नौकरी और मकान के किराए के पैसे से घर का गुजारा होता था. उनका पूरा परिवार सज्जन और बहुत ही व्यवहारिक था. किसी से कोई बैर झगड़ा नहीं था. उनके घर में किराए पर रहने वाले अमित ने बताया कि पिता के लकवाग्रस्त होने के बाद से सचिन बड़ी ही जिम्मेदारी से पूरे परिवार का देखभाल करते थे, लेकिन अब सारी जिम्मेदारी उनकी छोटी बहन के कंधों पर ही आ गई है. हालांकि मृतक सचिन का शव मिलने के बाद उसके परिजनों के द्वारा मीठापुर एक्सटेंशन इलाके में लाया गया था, जहां आज उसका अंतिम संस्कार किया गया.
INPUT- HARI KISHOR SAH