Haryana Panchayat Chunav 2022: 9 और 12 नवंबर को हरियाणा में स्कूल, कॉलेज सहित इन सरकारी कार्यालयों में रहेगा अवकाश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1430596

Haryana Panchayat Chunav 2022: 9 और 12 नवंबर को हरियाणा में स्कूल, कॉलेज सहित इन सरकारी कार्यालयों में रहेगा अवकाश

Haryana Panchayat Chunav 2022: हरियाणा में दूसरे चरण में अंबाला, चरखी-दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत में चुनाव होगा, जिसके लिए 2 दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है.  

Haryana Panchayat Chunav 2022: 9 और 12 नवंबर को हरियाणा में स्कूल, कॉलेज सहित इन सरकारी कार्यालयों में रहेगा अवकाश

चंडीगढ़: हरियाणा में 3 चरणों में पंचायत चुनाव कराया जाना है. पहले चरण में 9 जिलों में वोटिंग के बाद बुधवार को दूसरे चरण के लिए मतदान किया जाएगा. 9 नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए, तो वहीं 12 नवंबर को सरपंच और पंच पद के लिए वोटिंग की जाएगी. वोटिंग के लिए हरियाणा सरकार ने 2  दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.  

मुख्य सचिव ने जारी किया नोटिफिकेशन
9 नवंबर और 12 नवंबर को दूसरे चरण के चुनाव को देखते हुए सरकार ने 2 दिन की छुट्टी की घोषणा की है. मुख्य सचिव (CS) संजीव कौशल ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है.  

सरकारी कार्यलयों में रहेगा अवकाश
जिलों के अधिकार क्षेत्र आने वाले सरकारी कार्यालय, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है, जिससे सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. 

ये भी पढ़ें- चुनाव जीतने के बाद कुलदीप बिश्नोई बोले- आदमपुर के विकास के लिए जान भी देनी पड़े तो मैं तैयार

दूसरे चरण में इन 9 जिलों में होंगे मतदान
दूसरे चरण में अंबाला, चरखी-दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत में जिला परिषद तथा पंचायत समिति के सदस्यों के चुनावों के लिए 9 नवंबर को, तो वहीं पंच और सरपंच पद के लिए 12 नवंबर को मतदान किया जाएगा. 

पहले चरण में 70% से ज्यादा मतदान
पहले चरण में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में जिला परिषद तथा पंचायत समिति के लिए 30 अक्टूबर और सरपंच-पंच के लिए 2 नवंबर को मतदान किया गया था. पहले चरण में इन 9 जिलों में 70.5 % वोटिंग हुई.   

पहले चरण में कई जगहों पर हुआ हंगामा
पंचायत चुनाव के पहले चरण में कई जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ, तो वहीं कई जिले ऐसे भी थे जहां से गोलीबारी की घटनाएं भी सामने आईं. नूंह, भिवानी, झज्जर, जींद और महेंद्रगढ़ जिले में चुनाव के दौरान जमकर बवाल हुआ. 

Trending news