पंचकूला: हरियाणा की मेजबानी में आज ताउ देवी लाल स्टेडियम में 26वें अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता (26th All India Forest Competition) का आगाज हो गया. 11 मार्च यानी कल को केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव विधिवत रूप से इन खेलों का शुभारंभ करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें 2458 प्रतिभागी भाग लेंगे
अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक विवेक सक्सेना ने बताया कि 10 से 14 मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 34 विभिन्न खेलों के 285 मुकाबलों में 2458 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इसमें लगभग 500 महिला प्रतिभागी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सबसे बड़ा दल कर्नाटक का है, जिसमें 202 प्रतिभागी हैं. उन्होंने कहा कि अधिकतर मुकाबले ताउ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर-3 पंचकूला में आयोजित किए जाएंगे जबकि कुछ मुकाबले चंडीगढ़ और अंबाला में खेले जाएंगे.


ये भी पढ़ें: Digvijay Chautala Wedding: दिग्विजय चौटाला की शादी के कार्यक्रम में बाब रामदेव समेत पहुंचे दिग्गज नेता


 


तीसरी बार हरियाणा बना इस प्रतियोगिता का आयोजक 
विवेक सक्सेना ने बताया कि अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत 1993 में हैदराबाद में हुई थी. यह गर्व की बात है कि 26वीं वार्षिक वन खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी तीसरी बार हरियाणा राज्य द्वारा की जा रही है. इससे पहले भी दो बार साल 2002 में फरीदाबाद और साल 2013 में पंचकूला में इन प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है.


उन्होंने बताया कि पंचकूला के ताउ देवी लाल स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हैं. स्टेडियम के चारों ओर का वातावरण देखकर विभिन्न प्रदेशों से आए खिलाड़ियों ने इसकी प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा खेलों के पावर हाउस के रूप में उभरा है. चाहे ओलंपिक हो, एशियन गेम्ज़, कॉमन वैल्थ गेम्ज, देश के सर्वाधिक मैडल हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा ही जीते गए हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस प्रतियोगिता के मैस्कॉट का नामकरण 'कृष' के नाम से किया था. इसके अलावा उन्होंने प्रतियोगिता के Logo का भी अनावरण किया था.


Input: दिव्या राणा